Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • भाजपा ने दाहोद सीट पर दर्ज की जीत, 29,300 वोटों से जीते कन्हैयालाल किशोरी

भाजपा ने दाहोद सीट पर दर्ज की जीत, 29,300 वोटों से जीते कन्हैयालाल किशोरी

गांधीनगर. गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजें आने शुरू हो गए हैं, सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई. फ़िलहाल, रुझानों में भाजपा ने बड़ी बढ़त बनाई हुई है. जबकि कांग्रेस दूसरे नंबर पर दिख रही है, भाजपा के सामने जहां गुजरात और हिमाचल के अपना किला बचाने की बड़ी चुनौती है तो वहीं कांग्रेस […]

bjp
inkhbar News
  • Last Updated: December 8, 2022 12:40:32 IST

गांधीनगर. गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजें आने शुरू हो गए हैं, सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई. फ़िलहाल, रुझानों में भाजपा ने बड़ी बढ़त बनाई हुई है. जबकि कांग्रेस दूसरे नंबर पर दिख रही है, भाजपा के सामने जहां गुजरात और हिमाचल के अपना किला बचाने की बड़ी चुनौती है तो वहीं कांग्रेस ने चुनाव में दोनों राज्यों की सत्ता से भाजपा को बेदखल करने की पूरी कोशिश कर रही है, अब अगर हम आम आदमी पार्टी की बात करें तो आम आदमी पार्टी ने चुनाव में एंट्री कर मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया है. अब नतीजे भी आने शुरू हो गए हैं. गुजरात में दाहोद सीट का नतीजा आ गया है. इस सीट से भाजपा के कन्हैयालाल किशोर ने जीत हासिल कर ली है. यहाँ से कांग्रेस ने हर्षदभाई निनामा को मैदान में उतारा था जबकि आम आदमी पार्टी ने प्रो. दिनेश मुनिया को मैदान में उतारकर मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया था.

रुझानों की बात करें तो अब 182 सीटों के रुझान आ गए हैं, जिसमें भाजपा ने 154 सीटों पर बढ़त बना ली है वहीं अगर हम कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस यहाँ 18 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं जबकि आम आदमी पार्टी 6 और अन्य चार सीटों पर आगे है. दाहोद (अजजा) सीट की बात करें तो इस साल भाजपा ने इस सीट से कनैयालाल किशोरी (Kanaiyalal Koshor) को अपना उम्मीदवार बनाया. वहीं कांग्रेस की ओर से हर्षदभाई निनामा (Harshadbhai Ninama) चुनावी मैदान में उतरे थे. बात करें आम आदमी पार्टी की तो इस बार आप की सेना से प्रो. दिनेश मुनिया (Prof Dinesh Munia) ने चुनाव लड़ा.

रुझानों की बात करें तो अब 182 सीटों के रुझान आ गए हैं, जिसमें भाजपा ने 154 सीटों पर बढ़त बना ली है वहीं अगर हम कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस यहाँ 18 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं जबकि आम आदमी पार्टी 6 और अन्य चार सीटों पर आगे है.

Sardarsahar By-Election : क्या भाजपा जमाएगी कांग्रेस की सीट पर कब्ज़ा? आज आएगा सरदारशहर उपचुनाव का नतीजा

Assembly Elections Results: हिमाचल-गुजरात के नतीजे आज, 8 बजे से शुरू होगी मतगणना