Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • मोरबी में टूटा केबल ब्रिज, 500 लोग नदी में गिरे! 5 दिन पहले हुआ था रिनोवेशन

मोरबी में टूटा केबल ब्रिज, 500 लोग नदी में गिरे! 5 दिन पहले हुआ था रिनोवेशन

गांधीनगर. गुजरात के मोरबी में रविवार शाम एक भीषण हादसा हो गया, यहां मच्छु नदी में बना केबल का ब्रिज अचानक टूट जाने से तकरीबन 500 लोग नदी में गिर गए. फ़िलहाल, लोगों को नदी से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. हालांकि, अब तक इस घटना में किसी के हताहत होने […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 30, 2022 19:26:15 IST

गांधीनगर. गुजरात के मोरबी में रविवार शाम एक भीषण हादसा हो गया, यहां मच्छु नदी में बना केबल का ब्रिज अचानक टूट जाने से तकरीबन 500 लोग नदी में गिर गए. फ़िलहाल, लोगों को नदी से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. हालांकि, अब तक इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है, बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त पुल पर बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे. पुलिस और प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय लोग भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए हैं और लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है. बता दें पांच दिन पहले ही इस ब्रिज की मरम्मत की गई थी और इसे तीन दिन पहले ही लोगों के लिए खोला गया था.

बताया जा रहा है कि महज 5 दिन पहले ही इस केबल ब्रिज का रिनोवेशन किया गया था, और रिनोवेशन के बाद भी इतना भीषण हादसा होने पर अब प्रशासन पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.

Inkhabar

हादसे के बाद केबल ब्रिज की कई तस्वीरें इस समय सामने आई हैं, जिसमें नजर आ रहा है कि ब्रिज बीच से टूटकर नदी में समा गया है, सैंकड़ों लोग नदी में गिर गए हैं, फ़िलहाल इन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी में हुई दुर्घटना के संबंध में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात की है और उन्होंने बचाव अभियान के लिए टीमों को तत्काल जुटाने के लिए कहा है. पीएम मोदी ने स्थिति की बारीकी से और लगातार निगरानी करने और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने के लिए भी कहा है, वहीं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का कहना है कि राहत और बचाव कार्य के लिए टीमों को घटनास्थल पर भेज दिया गया है.

मन की बात: पीएम मोदी ने देशवासियों को दी छठ पूजा की बधाई, कही ये बात

T20 World Cup 2022 Ind VS Sa: भातरत ने टॅास जीतकर बल्लेबाजी करने का किया फैसला, जानें क्या है दोनें टीमों की प्लेइ्ंग XI

Tags