नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट की दुनिया में केवल स्ट्रगल नहीं बल्कि कुछ लव स्टोरीज भी सुर्खियों में रहती है. कभी बॉलीवुड हीरोईनों के साथ अफेयर चर्चा में रहती है. तो कभी – कभी धर्म की बेड़ियां तक तोड़ डालते है. हम आज ऐसे ही एक भारतीय क्रिकेटर की लव स्टोरी बताने जा रहे है. इस क्रिकेटर का दिल खुद से 6 साल बड़ी मुस्लिम मॉडल पर आया और कुछ ही दिनों के अफेयर के बाद क्रिकेटर ने शादी रचा ली.
शादी के बाद इस क्रिकेटर को आलोचनाओं का भी शिकार होना पड़ा.
आज हम बात कर रहे है. टीम इंडिया के ऑलराउंडर शिवम दुबे की. शिवम की पत्नी मुस्लिम है उनका नाम अंजुम खान है. वहीं दोनों साल 2021 में शादी की थी. अंजुम की मुस्लिम होने के वजह से शिवम दुबे की फैमिली उनकी शादी के लिए नहीं मान रही थी. मगर दुबे अपने जिद पर अड़े हुए थे. अंजुम सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती है. क्योंकि वह मॉडलिंग की दुनिया से है. 2019 में टीम इंडिया में डेब्यू के बाद दुबे ने कोविड के बीच शादी कर ली थी.
दुबे और अंजुम खान की शादी न केवल हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी बल्कि मुस्लिम रीति-रिवाज से भी हुई थी. जिसको लोकर दोनों को काफी ट्रोलिंग शिकार भी होना पड़ा था. बता दें शिवम से अंजुम 6 साल बड़ी हैं. अंजुम का जन्म 2 सितंबर 1986 को हुआ वहीं दुबे का जन्म 26 जून 1993 को हुआ