Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • पहलगाम आतंकी हमला के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट, पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा कड़ी

पहलगाम आतंकी हमला के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट, पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा कड़ी

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमलें में 30 लोगों के मारे जाने की आशंका है. इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार पर्यटन स्थलों जैसे इंडिया गेट, लाल किला, कुतब मीनार, और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. भीड़भाड़ वाले बाजारों, मॉल, और धार्मिक स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं. संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी निगरानी बढ़ाई गई है और वाहनों की गहन जांच शुरू की गई है.

Pahalgam Terror Attack
inkhbar News
  • Last Updated: April 22, 2025 21:46:19 IST

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमलें में 30 लोगों के मारे जाने की आशंका है. इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. इस हमले में एक इजराइली और एक इतालवी नागरिक भी मारे गए. सुरक्षा एजेंसियों ने खुलासा किया कि पाकिस्तान समर्थित लश्कर-ए-तैयबा और उसका सहयोगी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) इस हमले के पीछे थे. हमले की साजिश में पहलगाम के होटलों की रेकी और तीन से अधिक आतंकियों की संलिप्तता सामने आई है. इस बीच दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में हाई अलर्ट जारी कर पर्यटन स्थलों और महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी है.

लश्कर-ए-तैयबा और टीआरएफ की सुनियोजित साजिश

सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार लश्कर-ए-तैयबा ने 1 से 7 अप्रैल 2025 के बीच कश्मीर के पर्यटक स्थलों विशेष रूप से पहलगाम के होटलों की रेकी करवाई थी. केंद्रीय एजेंसियों के सूत्रों ने बताया कि तीन से अधिक आतंकियों जिनमें पाकिस्तानी नागरिक भी शामिल थे. उन्होनें इस हमले को अंजाम दिया. आतंकी पुलिस और सेना की वर्दी में छद्मवेश में थे और जंगल युद्ध में प्रशिक्षित थे. हमले में टीआरएफ के ‘हिट स्क्वॉड’ और ‘फाल्कन स्क्वॉड’ की भूमिका थी. जिन्होंने बैसरन घाटी में पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की.

दिल्ली में हाई अलर्ट

पहलगाम हमले के बाद दिल्ली पुलिस ने तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय राजधानी में हाई अलर्ट जारी किया. दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार पर्यटन स्थलों जैसे इंडिया गेट, लाल किला, कुतब मीनार, और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. भीड़भाड़ वाले बाजारों, मॉल, और धार्मिक स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं. संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी निगरानी बढ़ाई गई है और वाहनों की गहन जांच शुरू की गई है. दिल्ली पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है.

यह भी पढे़ं- हिंदू हो ना तुम! आतंकियों ने पहले धर्म पूछा, फिर गोलियों से छलनी कर दिया, 27 हिंदुओं की मौत