Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • हिमाचल में कब होगा चुनाव ? चुनाव आयुक्त कर रहे हैं ऐलान

हिमाचल में कब होगा चुनाव ? चुनाव आयुक्त कर रहे हैं ऐलान

शिमला, हिमाचल प्रदेश चुनाव की तारीख का ऐलान होरहा है. यहाँ मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि अक्टूबर त्योहारों का महीना है और इसमें ‘लोकतंत्र का त्योहार’ भी जुड़ने जा रहा है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने पिछले कई महीनों से चुनाव की तैयारी कर […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 14, 2022 15:36:08 IST

शिमला, हिमाचल प्रदेश चुनाव की तारीख का ऐलान होरहा है. यहाँ मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि अक्टूबर त्योहारों का महीना है और इसमें ‘लोकतंत्र का त्योहार’ भी जुड़ने जा रहा है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने पिछले कई महीनों से चुनाव की तैयारी कर रही है, कोरोना को मद्देनजर रखते हुए चुनाव की तैयारी की गई है.

सीटों का ब्यौरा

राजीव कुमार ने कहा कि वोटर्स लिस्ट का पब्लिकेशन हो चुका है और बहुत से नए मतदाता भी जोड़े गए हैं. साथ ही, शहरों में मतदान बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया है. उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव का भी उदाहरण दिया कि तब मेट्रो शहरों में मतदान कम हुआ था.

बता दें, पिछले दिनों चुनाव आयोग की टीम ने राज्य का दौरा करके चुनावी तैयारियों का जायजा लिया था. साल 2017 में हिमाचल विधानसभा की 68 सीटों के लिए 9 नवंबर को वोटिंग हुई थी. 68 सीटों वाली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल जनवरी 2023 में खत्म हो रहा है, ऐसे में इससे पहले राज्य में चुनाव होना है. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 44 सीटों पर जीत हासिल की थी तो कांग्रेस को 21 सीटों पर जीत मिली थी, वहीं बाकी 3 सीटें अन्य के खाते में आई थी. जिसके बाद भाजपा ने जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाया गया था.’ चुनाव आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि 80 साल से ज्यादा उम्र के लोग, विकलांग या कोरोना संक्रमित जो वोट देना चाहते हैं लेकिन पोलिंग बूथ तक नहीं आ सकते हैं, आयोग ऐसे वोटरों के घर जाकर उन्हें मतदान की सुविधा देगा, जिससे वो अपने मत का इस्तेमाल कर पाएंगे.

 

Chhattisgarh ED Raid: फिर IAS के घर से मिला 2 करोड़ 4 किलो सोना, 20 कैरेट का हीरा और 47 लाख कैश

Bomb Threat: मॉस्को से दिल्ली आ रही फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, आनन-फानन में लैंड करवाया गया विमान

Tags