Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • चीन में फैले HMPV वायरस की भारत में एंट्री, 8 महीने की बच्ची को हुआ संक्रमण

चीन में फैले HMPV वायरस की भारत में एंट्री, 8 महीने की बच्ची को हुआ संक्रमण

बेंगलुरु के एक अस्पताल में महज 8 महीने की बच्ची में HMPV वायरस की पुष्टि की गई है। एक निजी अस्पताल के लैब में वायरस डिटेक्ट किया गया। मालूम हो कि HMPV ज्यादातर बच्चों में ही फैलता है। वायरस के स्ट्रेन के बारे में अब तक पता नहीं चला है।

HMPV
inkhbar News
  • Last Updated: January 6, 2025 09:39:11 IST

नई दिल्ली। दुनियाभर में तांडव मचा चुकी कोरोना महामारी के बाद HMPV नाम के वायरस ने चीन में कहर मचा रखा है। भारत में भी इस वायरस का पहला मामला सामने आया है। बेंगलुरु के एक अस्पताल में महज 8 महीने की बच्ची में HMPV वायरस की पुष्टि की गई है। एक निजी अस्पताल के लैब में वायरस डिटेक्ट किया गया। मालूम हो कि HMPV ज्यादातर बच्चों में ही फैलता है। वायरस के स्ट्रेन के बारे में अब तक पता नहीं चला है।

चीन में बेड की कमी

5 साल बाद चीन में आए ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस रेस्पिरेटरी डिजीज को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह का दावा किया जा रहा है। खबरों की माने तो चीन में इस बीमारी ने इस तरह कहर बरपा रखा है कि अस्पताल में बेड तक नहीं मिल रहे। इस वायरस से निपटने के लिए चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कुछ प्रोटोकॉल लागू किए हैं लेकिन आपातकाल जैसी कोई घोषणा नहीं की है। हालांकि इससे दुनिया डरी हुई है क्योंकि कोविड के शुरुआत में चीन ने ऐसे ही ढीलापन दिखाया था।

कैसे फैलती है ये बीमारी

HMPV वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, खांसने और छींकने से फैलता है। साथ ही अगर आप किसी संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाते हैं, किसी संक्रमित वस्तु को छूते हैं तब भी यह वायरस आपको पकड़ सकता है। इसके लक्षण संक्रमित होने के 3 से 4 दिन बाद दिखाई पड़ता है। इस वायरस का सबसे सामान्य लक्षण खांसी और बुखार है। इससे निमोनिया और ब्रोंकाइटिस का भी खतरा है। शरीर पर रैशेज हो सकते हैं।

 

कोहरे ने लगाया ब्रेक! आज नहीं चलेंगी 25 से ज्यादा ट्रेनें, कहीं जाने से पहले ये लिस्ट पढ़ना न भूलें

डोपिंग पर नीरज चोपड़ा का बड़ा खुलासा, दिल्ली में बढ़ी कड़ाके की ठंड