Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Imran khan Arrest: गिरफ्तार करने पहुंची इस्लामाबाद पुलिस, कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प, वीडियो जारी कर लोगों से की अपील

Imran khan Arrest: गिरफ्तार करने पहुंची इस्लामाबाद पुलिस, कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प, वीडियो जारी कर लोगों से की अपील

इस्लामाबाद, Imran khan Arrest। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक – ए- इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान को इस्लामाबाद पुलिस मंगलवार को लाहौर में स्थित उनके आवास पर तोशाखाना मामले में गिरफ्तार करने पहुंची। इमरान की गिरफ्तारी की खबर के बाद से ही उनके समर्थक आवास के बाहर इकट्ठा होने लगे हैं, इस दौरान उनके […]

Imran khan Arrest
inkhbar News
  • Last Updated: March 15, 2023 05:56:38 IST

इस्लामाबाद, Imran khan Arrest। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक – ए- इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान को इस्लामाबाद पुलिस मंगलवार को लाहौर में स्थित उनके आवास पर तोशाखाना मामले में गिरफ्तार करने पहुंची। इमरान की गिरफ्तारी की खबर के बाद से ही उनके समर्थक आवास के बाहर इकट्ठा होने लगे हैं, इस दौरान उनके समर्थक गिरफ्तारी के विरोध में पुलिस के साथ भी भिड़ गए। झड़प में उनकी पार्टी के कई कार्यकर्ता और पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। साथ ही देश भर के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए है।

जमन पार्क बना जंग का मैदान

इमरान खान के लाहौर स्थित जमन पार्क आवास के बाहर आठ घंटे से अधिक लंबे पुलिस ऑपरेशन के बाद भी पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई है। हिंसक झड़प में पीटीआई के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों को चोटें आई है, फिलहाल अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने पीटीआई के कई कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है। बड़ी संख्या में पीटीआई कार्यकर्ता आंसू गैस के गोले का सामना कर रहे हैं। जमन पार्क जंग का मैदान बन गया है। वही लाहौर पुलिस प्रमुख बिलाल सादिक कामयान ने कहा कि लाहौर पुलिस खान की गिरफ्तारी में इस्लामाबाद पुलिस की मदद कर रही है।

इमरान खान ने जारी किया वीडियो

इस दौरान इमरान खान ने 1 मिनट 12 सेकंड का वीडियो जारी किया है। जिसमें वह अपने समर्थकों से घरों से बाहर निकलने का आग्रह कर रहे हैं। इमरान ने कहा कि सरकार को लगता है कि मेरी गिरफ्तारी के बाद देश सो जाएगा। आपको उन्हें गलत साबित करना होगा। अगर मुझे कुछ हो जाता है और मुझे जेल भेज दिया जाता है या मुझे मार दिया जाता है, तो आपको यह साबित करना होगा कि आप इमरान खान के बिना भी संघर्ष करेंगे तथा इन चोरों और एक आदमी जो देश के लिए गलत फैसले कर रहा है, इसकी गुलामी को स्वीकार नहीं करेंगे।