नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में सीरीज का दूसरा टी20 मैच खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन बनाए। इस तरह भारतीय टीम के सामने 166 रनों का लक्ष्य है। इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में फिल साल्ट को आउट कर दिया। फिल साल्ट 3 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, बेन डुकट 6 गेंदों पर 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
हालांकि, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने एक छोर मजबूती से संभाले रखा। जोस बटलर ने तेजी से रन बनाना जारी रखा। इंग्लैंड के कप्तान 30 गेंदों पर 45 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके बाद एक बार फिर विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। जैमी स्मिथ ने 12 गेंदों पर 22 रनों की अच्छी पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 1 चौका और 2 छक्के लगाए, लेकिन अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे। इसके अलावा हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन और जैमी ओवरटन जैसे बल्लेबाजों ने निराश किया। हालांकि निचले क्रम में बियर्डन केस ने 17 गेंदों पर 31 रनों की अच्छी पारी खेली।
दूसरी ओर भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर और अभिषेक शर्मा को 1-1 सफलता मिली।
यह भी पढ़ें-
Republic Day 2025: पहली बार भारत में झंडा कब फहराया था…, जानें तिरंगा फहराने के नियम
राष्ट्रपति मुर्मू राष्ट्र के नाम संबोधन में बोलीं ‘एक राष्ट्र एक चुनाव सुशासन के लिए जरूरी’
उत्तराखंड में 27 जनवरी को लागू होगा UCC, कुछ लोगों को होगी दिक्कत !
PM मोदी के अधिकारी ने किया बड़ा खुलासा, अब किसको मुंह दिखाएंगे एलएंडटी के चेयरमैन सुब्रमण्यम ?