Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • INDIA ने NEW ZEALAND को 8 विकेट से हराया, सीरीज पर जमाया कब्जा

INDIA ने NEW ZEALAND को 8 विकेट से हराया, सीरीज पर जमाया कब्जा

  रायपुर : भारत ने दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकार सीरीज पर कब्जा कर लिया है. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 108 रन पर रोक दिया. संबंधित खबरें मिडिल और लोअर ऑर्डर की नाकामी, टीम […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 21, 2023 18:29:20 IST

 

रायपुर : भारत ने दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकार सीरीज पर कब्जा कर लिया है. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 108 रन पर रोक दिया.

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज हुए फेल

टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करनी उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत बहुत खराब रही. ओपनिंग करने आए फिन एलन बिना खाते खोले शमी का शिकार हो गए. वही उनके साथ बल्लेबाजी करने आए डेव्हन कॉनवे भी 7 रन बनाकर पाड्या का शिकार हो गए. न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम मात्र 1 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर को अपना विकेट दे बैठे. न्यूजीलैंड के केवल तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके.

रोहित शर्मा ने लगाया अर्धशतक

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदो पर 51 रन की शानदार पारी खेली. पिछले मैच में दोहरा शतक लगाने वाले शुभमन गिल नाबाद 40 रन की शानदार पारी खेली.

गेदबाजों ने बरपाया कहर

भारतीय गेंदबाजों ने शानदार बॉलिग करते हुए न्यूजीलैंड को 108 रन के स्कोर पर रोक दिया. मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. वहीं सिराज,ठाकुर और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट झटके. हार्दिक पाड्या और सुंदर ने 2 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

अंतिम मैच इंदौर में होगा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अंतिम एकदिवसीय मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लिया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शायद बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका दे सकते है. मौका देना इसलिए भी जरूरू है कि क्योंकि इसी साल भारत में विश्व कप होना है. अगर बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया गया तो 15 खिलाड़ियों को चुनने में विश्व कप में दिक्कत हो सकती है. ऋषभ पंत अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए है वे कब तक ठीक होंगे कहना मुश्किल है. इसलिए केएस भरत को अंतिम एकदिवसीय मैच में शायद रोहित शर्मा मौका दे सकते है. अंतिम मैच में उमरान मलिक के साथ शहबाज अहमद को भी मौका मिल सकता है.