Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया, शुभमन गिल सेंचुरी से चूके, इंग्लैंड टीम को किया चारों खाने चित

भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया, शुभमन गिल सेंचुरी से चूके, इंग्लैंड टीम को किया चारों खाने चित

IND vs ENG 1st ODI: भारत ने पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ टीम इंडिया ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

Indian Team
inkhbar News
  • Last Updated: February 6, 2025 20:37:55 IST

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत में शुभमन गिल का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके अलावा श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने भी अर्धशतक बनाकर भारतीय टीम को जीत दिलाने में मदद की। भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें हर्षित राणा और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लेकर इंग्लैंड की टीम को मुश्किल में डाला।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इंग्लैंड की शुरुआत काफी मजबूत रही, क्योंकि पहले 8 ओवरों में फिल साल्ट और बेन डकेट ने 71 रन जोड़ दिए थे। हालांकि, इसके बाद इंग्लैंड की टीम कोई बड़ी साझेदारी नहीं बना पाई। जोस बटलर और जैकब बैथेल ने अर्धशतक जरूर लगाए, लेकिन जो रूट और हैरी ब्रूक समेत बाकी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके और पूरी टीम सिर्फ 248 रनों पर सिमट गई।

भारत ने आसानी से निर्धारित लक्ष्य को हासिल किया

जब भारतीय टीम 249 रन के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी, तो शुरुआत कुछ खास नहीं रही। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल जल्दी ही पवेलियन लौट गए और टीम इंडिया ने 19 रन पर ही दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया था। इस मुश्किल स्थिति में श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने शानदार साझेदारी बनाई और मिलकर 94 रन जोड़े। अय्यर ने महज 30 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और 36 गेंदों पर 59 रन बनाए। अय्यर के आउट होने के बाद भी गिल डटे रहे। गिल और अक्षर पटेल के बीच 107 रनों की अहम साझेदारी हुई। पटेल ने 52 रन की शानदार पारी खेली।

हालांकि गिल शतक नहीं बना पाए, लेकिन उनकी 87 रन की पारी ने भारत की जीत को लगभग सुनिश्चित कर दिया। इंग्लैंड की ओर से साकिब महमूद और आदिल रशीद सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने दो-दो विकेट चटकाए। इनके अलावा जोफ्रा आर्चर और जैकब बैथेल ने एक-एक विकेट लिया।

Read Also: बाबर आजम की गायब हुई एक महत्वपूर्ण चीज, अब नहीं कर पाएंगे… सोशल मीडिया पोस्ट कर दी जानकारी