मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना के पास भारतीय वायु सेना के सुखोई-30 और मिराज 2000 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए। रक्षा सूत्रों के अनुसार दोनों विमानों ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर हवाई ठिकानों से अभ्यास के लिए उड़ान भरी थी। फिलहाल घटना के बाद स्थानीय निवासियों और प्रशासन द्वारा बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है।
घटना पर मुरैना के कलेक्टर ने बताया कि तीन में से दो पायलट को बचा लिया गया है। फिलहाल घटना के बाद वायुसेना और जिला प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गए है।
वहीं घटना पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरफोर्स चीफ से बात करते हुए घटना की जानकारी मांगी है।