Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Indian Railway का कर्मचारियों को तोहफा, मिलेगा 78 दिन का दिवाली बोनस

Indian Railway का कर्मचारियों को तोहफा, मिलेगा 78 दिन का दिवाली बोनस

नई दिल्ली. Indian Railway: त्योहारी सीज़न आ गया है, अब लोगों को दिवाली का बेसब्री से इंतज़ार है, लेकिन दिवाली से पहले ही केंद्रीय कैबिनेट ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाकर उन्हें बड़ा तोहफा दिया था, इसी कड़ी में अब रेलवे ने भी कर्मचारियों को खास तोहफा देने का ऐलान कर दिया है. बुधवार को […]

7th pay commission
inkhbar News
  • Last Updated: October 12, 2022 16:06:05 IST

नई दिल्ली. Indian Railway: त्योहारी सीज़न आ गया है, अब लोगों को दिवाली का बेसब्री से इंतज़ार है, लेकिन दिवाली से पहले ही केंद्रीय कैबिनेट ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाकर उन्हें बड़ा तोहफा दिया था, इसी कड़ी में अब रेलवे ने भी कर्मचारियों को खास तोहफा देने का ऐलान कर दिया है. बुधवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कैबिनेट ने ये फैसला लिया है कि रेलवे के 11 लाख 27 हजार कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस दिवाली पर दिया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस समय देश भर में एलपीजी के दाम बढ़ रहे हैं दुनिया भर में एलपीजी के दाम 300 प्रतिशत तक बढ़े हैं, लेकिन भारत में इसे ज्यादा नहीं बढ़ने दिया और इसका बोझ तेल कंपनियों ने उठाया है.

कब बढ़ा था HRA

सरकार ने साल 2021 में केंद्रीय कर्मचारियों के एचआरए में बढ़ोतरी की थी और ठीक उसी साल सरकार कर्मचारियों का डीए भी बढ़ाया गया था, उस समय उनका डीए बढ़ाकर 28 परसेंट कर दिया गया था. इसी तरह इस साल सरकार ने अभी हाल में डीए में बढ़ोतरी की है. डीए को 34 परसेंट से बढ़ाकर 38 परसेंट कर दिया गया है इसी हिसाब से इस साल बहुत जल्द केंद्रीय कर्मचारियों के एचआरए में भी बढ़ोतरी की जा सकती है. सरकार का ये फैसला 1 जुलाई 2022 से लागू होगा और इससे 50 से 65 लाख पेंशनभोगियों को भी फायदा पहुंचेगा.

केंद्र सरकार के इस फैसले से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को 34 फीसदी महंगाई भत्ता मिलता था और अब 4 फीसदी की बढ़ोतरी होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को 38 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाएगा, यानी अगर किसी कर्मचारी की मिनिमम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है तो उसका कुल महंगाई भत्ता 6,840 रुपये होगा, मतलब महीने के हिसाब से उसे 720 रुपये का फायदा होगा. वहीं, अगर किसी की मैक्सिमम बेसिक सैलरी 56,900 रुपये है तो उसे 21,622 रुपये महंगाई भत्ता दिया जाएगा, यानी महीने के हिसाब से 2260 रुपये की बढ़ोतरी हुई, वहीं अगर सालाना हिसाब लगाएं तो 27,120 रुपये महंगाई भत्ता दिया जाएगा.

 

जम्मू: एक साल ज्यादा रह चुके लोग बनेंगे वोटर, डिप्टी कमिश्नर ने जारी किया आदेश

Gaurav Yatra in Gujarat: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने झंडी दिखाकर की गौरव यात्रा की शुरुआत, जाने क्या हा इस यात्रा का मक़सद

Tags