नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने 21 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत में शुभमन गिल का अहम योगदान रहा, जिन्होंने नाबाद 103 रन बनाए। इससे पहले मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके। दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन शुरुआती झटकों से उबर नहीं सका और महज 35 रन पर आधी टीम पवेलियन लौट गई।
दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उनकी शुरुआत बेहद खराब रही। 35 के कुल स्कोर तक उनकी आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। इसके बाद तौहीद हृदय और जाकिर अली ने संभलकर खेलते हुए 154 रनों की अहम साझेदारी की। हृदय ने शानदार 100 रन बनाए, जबकि अली ने 68 रन का योगदान दिया।
भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। मोहम्मद शमी ने 5 विकेट झटके, जबकि हर्षित राणा ने 3 और अक्षर पटेल ने 2 विकेट लिए। अक्षर पटेल हैट्रिक के करीब थे, लेकिन एक कैच छूटने के कारण यह मौका गंवा बैठे।
शुभमन गिल ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 101 रन बनाए। उनकी पारी में 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे। यह वनडे में उनका लगातार दूसरा शतक था। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 112 रनों की पारी खेली थी। भारत ने जब 144 रन पर चौथा विकेट गंवाया, तब गिल ने केएल राहुल के साथ मिलकर नाबाद 87 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। राहुल ने भी 41 रन बनाए।
Read Also: रोहित शर्मा की एक गलती के कारण अक्षर पटेल हैट्रिक लेने से चूक गए, बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन