Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Jammu Kashmir: बारामूला के करहामा कुंजर इलाके में मुठभेड़ एक आतंकी ढेर

Jammu Kashmir: बारामूला के करहामा कुंजर इलाके में मुठभेड़ एक आतंकी ढेर

Kashmir, Inkhabar। Jammu Kashmir के बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। इसके अलावा सेना को दो आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष इनपुट मिला था जिसके बाद पूरे गांव की घेराबंदी कर दी गई है। घटना पर सारी जानकारी देते हुए बारामूला के एसएसपी आमोद […]

बारामूला
inkhbar News
  • Last Updated: May 6, 2023 07:33:12 IST

Kashmir, Inkhabar। Jammu Kashmir के बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। इसके अलावा सेना को दो आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष इनपुट मिला था जिसके बाद पूरे गांव की घेराबंदी कर दी गई है।

घटना पर सारी जानकारी देते हुए बारामूला के एसएसपी आमोद अशोक नागपुरे ने कहा कि, आज हमें करहामा गांव में कुछ संदिग्ध लोगों के होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद तलाशी अभियान के दौरान दो आतंकवादियों के साथ हमारी मुठभेड़ हुई, जिसमें एक आतंकी मारा गया है। जानकारी के अनुसार इन दोनों आंतकियों का संबंध लश्कर-ए-तैयबा से है। फिलहाल हमारा सर्च अभियान जारी है। इसके अलावा पूरे गांव की घेराबंदी भी कर दी गई है।

राजौरी में भी मुठभेड़

इसके अलावा सेना और आतंकियों के बीच राजौरी के कंडी जंगलों में भी मुठभेड़ हुई है। मामले को लेकर PRO डिफेंस जम्मू ने बताया कि अभी सुरक्षाबलों का मुठभेड़ अभियान चल रहा है। आंतकियों के जंगलों में होने की पूरी संभावना है। जंगल के ज्यादा घना होने के कारण ड्रोन की मदद भी ली जा रही है।

उन्होंने बताया कि जब सुरक्षा बल घर में छिपे हुए आतंकवादियों के नजदीक पहुंचे तो उन्होंने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। इसके बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला और एक आतंकवादी को ढेर कर दिया। बता दें, पिछले 48 घंटों में बारामूला में आतंकियों से ये दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले गुरूवार को क्रीरी इलाके में दो आतंकी ढेर किए गए थे। इलाके में और भी आतंकियों के छिपे होने की आशंका है और तलाशी अभियान जारी है।