Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • जम्मू कश्मीर में एक और आतंकी हमला, CRPF की गाड़ी पर फेंका ग्रेनेड

जम्मू कश्मीर में एक और आतंकी हमला, CRPF की गाड़ी पर फेंका ग्रेनेड

श्रीनगर, जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने एक और हमला किया है. आतंकवादियों ने माम साहब शोपियां में सीआरपीएफ (CRPF) की गाड़ी पर ग्रेनेड हमला किया है. एक अल्पसंख्यक गांव की सुरक्षा कर रहे सीआरपीएफ के बुलेट प्रूफ बंकर वाहन पर ये ग्रेनेड फेंका गया है, इस हमले में कोई जान-माल की हानि नहीं […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: August 16, 2022 21:34:22 IST

श्रीनगर, जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने एक और हमला किया है. आतंकवादियों ने माम साहब शोपियां में सीआरपीएफ (CRPF) की गाड़ी पर ग्रेनेड हमला किया है. एक अल्पसंख्यक गांव की सुरक्षा कर रहे सीआरपीएफ के बुलेट प्रूफ बंकर वाहन पर ये ग्रेनेड फेंका गया है, इस हमले में कोई जान-माल की हानि नहीं हुई है. इससे पहले बीते दिन भी आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर में दो जगह हमला किया था, वहीं आज सुबह ही आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

केपीएसएस ने की घाटी छोड़ने की अपील

कश्मीरी पंडित संघर्ष समिति (केपीएसएस) ने आतंकवादियों द्वारा की जा रही कश्मीरी पंडित समुदाय के लोगों की हत्या के मद्देनजर मंगलवार को समुदाय के लोगों से घाटी छोड़ने की अपील की है, केपीएसएस के प्रमुख संजय टिक्कू ने कहा, ‘कश्मीर में कश्मीरी पंडित पर आतंकवादियों ने एक और हमला किया है, इन हमलों के जरिए आतंकवादियों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वे कश्मीर घाटी के सभी कश्मीरी पंडितों की हत्या कर देंगे.’

उपराज्यपाल ने की हत्या की निंदा

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा समेत कई राजनेताओं ने मंगलवार को शोपियां जिले में कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या किए जाने की निंदा की है, इस संबंध में सिन्हा ने ट्वीट किया, ‘शोपियां जिले में नागरिकों पर किए गए घिनौने हमले की खबर से बेहद दुखी हूं, इस हमले की सभी को कड़ी निंदा करनी चाहिए, हत्या करने वाले आतंकियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.’

उमर अब्दुल्ला ने की हमले की निंदा

वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘दक्षिण कश्मीर से आज बेहद दुखद खबर मिली है, एक हादसे और एक आतंकवादी हमले में कई लोग घायल हुए हैं, मैं शोपियां जिले में आतंकवादी हमले की निंदा करता हूं, जिसमें सुनील कुमार की मौत हो गई और पिंटू कुमार गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाए हैं.’

 

जम्मू कश्मीर में बड़ा हादसा: ITBP जवानों से भरी बस पलटी, 6 सुरक्षाकर्मी शहीद