Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Jammu Kashmir: डोडा जिले में सुरक्षाबल और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, तीन आतंकी ढ़ेर

Jammu Kashmir: डोडा जिले में सुरक्षाबल और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, तीन आतंकी ढ़ेर

Jammu Kashmir: पुलिस ने बुधवार, 26 जून को बताया कि, जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के गंडोह इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच भीषण मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए. माना जा रहा है कि ये आतंकवादी घाटी में सेना और पुलिस पर हाल ही में हुए हमलों में शामिल थे. मुठभेड़ स्थल से […]

जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में सुरक्षाबल के जवानों ने तीन पाकिस्तानी आतंकवादीयों को मार गिराया
inkhbar News
  • Last Updated: June 26, 2024 20:27:44 IST
Jammu Kashmir: पुलिस ने बुधवार, 26 जून को बताया कि, जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के गंडोह इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच भीषण मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए. माना जा रहा है कि ये आतंकवादी घाटी में सेना और पुलिस पर हाल ही में हुए हमलों में शामिल थे.
मुठभेड़ स्थल से अमेरिका निर्मित एम4 कार्बाइन समेत भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. 11 जून को एक सैन्य शिविर पर हमला किया गया था जिसमें पांच सैनिक और एक विशेष पुलिस अधिकारी घायल हो गए थे. एक अन्य घटना में आतंकवादियों ने एक पुलिस शिविर पर हमला किया और एक पुलिसकर्मी को घायल कर दिया. इस हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था में व्यापक बदलाव किया गया और सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों और उनके स्थानीय सहयोगियों को पकड़ने के लिए समन्वित अभियान शुरू किया.

आतंकियों को आश्रय देने वाले स्थानीय गिरफ्तार

पुलिस सूत्रों का कहना है कि आतंकवादियों को कथित तौर पर भोजन और आश्रय प्रदान करने वाले तीन स्थानीय लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने कहा कि पुलिस को आज सुबह तलाशी अभियान शुरू करने पर तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. पिछले सप्ताह में, आतंकवादी हमलों की कई घटनाओ के बाद डोडा और राजौरी, पुंछ के इलाकों में आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए सुरक्षा बलों ने अभियान तेज कर दिए हैं.
बता दें कि जम्मू में वैष्णों माता मंदिर जा रही बस पर हुए हमले के बाद से ही आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच कई बार मुठभेड़ देखने को मिली है. सुरक्षा बलों ने बस पर हमला करने वाले सभी आतंकवादियों को मार गिराया था. ऐसा माना जा रहा है कि इन आतंकिवादी घटनाओं के पीछे पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर ए तैय्यबा हाथ हो सकता है.