Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • कान्स में जान्हवी कपूर ने दिया मां श्रीदेवी को ट्रिब्यूट, एक्ट्रेस को सपोर्ट करने पहुंचे बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया

कान्स में जान्हवी कपूर ने दिया मां श्रीदेवी को ट्रिब्यूट, एक्ट्रेस को सपोर्ट करने पहुंचे बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में जान्हवी का लुक शानदार रहा। इस लुक को अभिनेत्री श्रीदेवी से जोड़कर देखा जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि जान्हवी कपूर ने यह ड्रेस अपनी मां को श्रद्धांजलि देने के तौर पर पहनी थी। वह कान्स अपनी अपकमिंग फिल्म होमबाउंड को भी प्रमोट कर रही थी।

Janhvi Kapoor cannes outftit
inkhbar News
  • Last Updated: May 21, 2025 11:22:50 IST

नई दिल्ली। कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में कई एक्ट्रेस ने अपना जलवा बिखेरा है। इस बीच जाह्नवी कपूर ने 78वें कान्स फेस्टिवल 2025 में अपनी शानदार शुरुआत से सबको हैरान कर दिया है। मंगलवार को अपनी फिल्म होमबाउंड (Homebound) के प्रीमियर के लिए रेड कार्पेट पर जाह्नवी ने डिजाइनर तरुण ताहिलियानी के स्पेशल आउटफिट पहना था। इस आउटफिट ने रेड कार्पेट पर काफी सुर्खियां बटोरीं। इस आउटफिट के जरिए एक्ट्रेस ने भारतीय रॉयल्टी की झलक को सबके सामने पेश किया।

जान्हवी का रेड कार्पेट लुक

इस लुक की खास बात ये है कि ये डिजाइनर ड्रेस उनकी दिवंगत मां और दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी को श्रद्धांजलि के तौर पर देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी लोग एक्ट्रेस के आउटफिट को श्रीदेवी से जोड़कर देख रहे हैं। इवेंट में जाह्नवी के साथ उनके होमबाउंड के को-एक्टर ईशान खट्टर, निर्देशक नीरज घायवान, विशाल जेठवा और निर्माता करण जौहर मौजूद थे। जाह्नवी के आउटफिट की बात करें तो इसे काफी बारीकी के साथ बनाया गया। इस आउटफिट में बनारस की हस्तकला को भी शामिल किया गया। यह लुक भारतीय परंपराओं और आधुनिकता का बेहतर कॉम्बो था। रेड कार्पेट पर उनके भारी-भरकम गाउन को संभालने में ईशान खट्टर और निर्देशक नीरज घायवान ने मदद की, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है।

फिल्म के मुख्य किरदार

एक होटल की लॉबी से सामने आए क्लिप में ईशान और नीरज जाह्नवी का हाथ थामे सीढ़ियों से उतरते दिख रहे हैं। होमबाउंड फिल्म की बात करें तो फिल्म का प्रीमियर कान्स के प्रतिष्ठित ‘अन सर्टेन रिगार्ड’ सेक्शन में हुआ था। इस फिल्म का निर्देशन नीरज घायवान द्वारा किया गया है। फिल्म होमबाउंड में जाह्नवी, ईशान और विशाल जेठवा मुख्य किरदार में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी भारत के एक गांव में दो बचपन के दोस्तों के ऊपर है। खास बात है कि मार्टिन स्कॉर्सेसी इस फिल्म से निर्माता के तौर पर जुड़े हैं, जिसने मूवी को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने में सहायता की है।

सपोर्ट करनी पहुंची फैमिली

जाह्नवी की इस शानदार डेब्यू में उन्हें सपोर्ट करने के लिए उनके परिवार के कई लोग पहुंचे। उनके बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया और दोस्त ओरहान अवत्रामणि (ओरी), विशाल जेठवा कान्स में पहुंचे थे। करण जौहर और अदार पूनावाला इस फिल्म के निर्माता हैं। जाह्नवी की कान्स में उपस्थिति भारतीय सिनेमा के लिए किसी प्राउट मोमेंट से कम नहीं थी। साथ ही उनके इस लुक ने श्रीदेवी की विरासत को संजोने का काम किया है।

ये भी पढ़े

MI vs RCB: मुंबई-दिल्ली में प्ले ऑफ की जंग आज, दोनों के लिए करो या मरो का मुकाबला

 

 

Tags