Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • अवैध खनन मामला: करीब साढ़े 8 घंटे की पूछताछ के बाद ED दफ्तर से निकले झारखंड के सीएम

अवैध खनन मामला: करीब साढ़े 8 घंटे की पूछताछ के बाद ED दफ्तर से निकले झारखंड के सीएम

रांची. अवैध खनन के मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज प्रवर्तन निदेशालय ने लगभग आठ घंटे तक पूछताछ की. पूछताछ के बाद अब वो ईडी दफ्तर से निकल चुके हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रांची में प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए, अवैध खनन मामले में ईडी उनसे पूछताछ की […]

Hemant Soren
inkhbar News
  • Last Updated: November 17, 2022 20:51:22 IST

रांची. अवैध खनन के मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज प्रवर्तन निदेशालय ने लगभग आठ घंटे तक पूछताछ की. पूछताछ के बाद अब वो ईडी दफ्तर से निकल चुके हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रांची में प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए, अवैध खनन मामले में ईडी उनसे पूछताछ की गई. बता दें सुबह करीब 11 बजे सोरेन ईडी दफ्तर पहुंच गए थे, उनकी पेशी को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता ईडी के दफ्तर बाहर प्रदर्शन की तैयारी में जुट गए थे, प्रदर्शन को देखते हुए दफ्तर के बाहर सुरक्षा सख्त कर दी गई थी.

पहले खुद को व्यस्त बताया था

बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पहले प्रवर्तन निदेशालय ने 3 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन उस वक्त सोरेन ने अपने व्यस्त कार्यक्रमों का हवाला देते हुए आने से मना कर दिया था। जिसके बाद ईडी ने उन्हें 17 नवंबर का समय दिया था।

झामुमों कार्यकर्ताओं में आक्रोश

गौरतलब है कि हेमंत सोरेन को मिले ईडी के समन से झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है। इसे लेकर झारखंड मुक्ति के कार्यकर्ता और नेता आज मोरहाबादी मैदान में विरोध प्रदर्शन करेंगे।

 

‘ये अच्छा नहीं हुआ…’ जब G20 में भिड़े जिनपिंग और ट्रूडो, जमकर हुई नोकझोंक

सुष्मिता सेन की भाभी Charu Asopa इस छोटे घर में कर रही है अपना गुजारा, वीडियो देख फैंस हुए इमोशनल

Tags