जयपुर : राजस्थान के जोधपुर में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई हैं. एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर के जला दिया गया. ये हत्या उस समय हुई जब पूरा परिवार सो रहा है. हत्या करने के बाद बदमाशों ने सभी शव को घर के आंगन में रखकर जला दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. वहीं इस घटना की जांच पुलिस कर रही है. ये वारदात जोधपुर के चेराई गांव की है.