Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • न्याय बाकी है…भारत में हो रहा पुरुषों का कानूनी नरसंहार, कहते हुए अतुल ने की आत्महत्या, पढ़ कर कलेजा कांप जाएगा

न्याय बाकी है…भारत में हो रहा पुरुषों का कानूनी नरसंहार, कहते हुए अतुल ने की आत्महत्या, पढ़ कर कलेजा कांप जाएगा

अतुल सुभाष का शव बेंगलुरु के मंजूनाथ लेआउट स्थित उनके फ्लैट से बरामद हुआ। पड़ोसियों ने जब उनके घर का दरवाजा तोड़ा तो उनका शव फंदे से लटकता मिला। कमरे में 'न्याय होना बाकी है' लिखा एक प्लेकार्ड मिला। 

Atul Suicide case
inkhbar News
  • Last Updated: December 11, 2024 13:25:43 IST

नई दिल्लीः बेंगलुरु में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या ने पूरे देश के सामने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। सवाल भारत के कानूनी व्यवस्था पर है, जिससे न्याय मिलने की आशा में अतुल ने अपनी जान ले ली। पत्नी द्वारा सालों तक प्रताड़ना झेलने के बाद अतुल ने 9 दिसंबर को देश के सामने अपना दर्द बयां कर खुदकुशी कर ली। अब इस मामले में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर में अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग सिंघानिया और चाचा सुशील सिंघानिया के नाम हैं।

न्याय होना बाकी है

मूल रूप से बिहार के रहने वाले अतुल सुभाष का शव बेंगलुरु के मंजूनाथ लेआउट स्थित उनके फ्लैट से बरामद हुआ। पड़ोसियों ने जब उनके घर का दरवाजा तोड़ा तो उनका शव फंदे से लटकता मिला। कमरे में ‘न्याय होना बाकी है’ लिखा एक प्लेकार्ड मिला।

अतुल ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर के एक जज पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि जज ने केस निपटाने के नाम पर 5 लाख रुपये की मांग की थी। अतुल ने यह भी लिखा कि उनकी पत्नी और सास ने उन्हें आत्महत्या करने के लिए कहा था और उस वक्त जज अतुल पर हंस रहे थे।

पत्नी ने प्रताड़ित किया

अतुल ने आत्महत्या से पहले 25 पेज का सुसाइड नोट लिका और 80 मिनट का वीडियो का रिकॉर्ड किया। वीडियो में उसने अपने शोषण के बारे में विस्तार से बताया। वीडियो के साथ उसने लिखा कि भारत में पुरुषों का कानूनी नरसंहार हो रहा है। उसने बताया कि मैट्रिमोनी साइट से रिश्ता मिलने के बाद 2019 में उसकी शादी हुई थी। अगले साल उनका एक बेटा हुआ। उसने बताया कि उसकी पत्नी और पत्नी के परिजन हमेशा उससे पैसों की मांग करते रहते थे, जिसे वह पूरा भी करता था। उसने अपनी पत्नी के परिजनों को लाखों रुपए दिए थे, लेकिन जब उन्होंने और पैसे देने बंद कर दिए तो उसकी पत्नी 2021 में बेटे को लेकर बेंगलुरु चली गई।

अतुल ने बताया, ‘मैं उसे हर महीने 40 हजार रुपए देता हूं, लेकिन अब वह बच्चे की परवरिश के लिए 2-4 लाख रुपए महीने खर्च मांग रही है। मेरी पत्नी न तो मुझे मेरे बेटे से मिलने देती है और न ही कभी उससे बात करती है। चाहे कोई पूजा हो या कोई शादी, निकिता हर बार कम से कम 6 साड़ियां और एक सोने का सेट मांगती थी। मैंने अपनी सास को 20 लाख रुपये से अधिक दिए, लेकिन उन्होंने कभी वापस नहीं किया।’

Also Read- पत्नी से प्रताड़ित AI इंजिनियर अतुल ने सुसाइड नोट में लिखा मेरी अस्थियां गटर में बहा देना, ससुराल वालों पर FIR

दिल्ली चुनाव में AAP-कांग्रेस में नहीं होगा गठबंधन, केजरीवाल का ऐलान अपने दम पर लड़ेंगे

Tags