Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • करिश्मा कपूर का रूह कंपा देने वाला खुलासा, शादी के पहले ही रात पति ने दोस्तों के साथ संबंध बनाने के लिए…

करिश्मा कपूर का रूह कंपा देने वाला खुलासा, शादी के पहले ही रात पति ने दोस्तों के साथ संबंध बनाने के लिए…

करिशमा कपूर ने 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी. करिश्मा आंखों में ढेर सारे सपने लेकर ससुराल पहुंची लेकिन उसके सारे सपने रेत के महल की तरह ढह गए जब उन्हें शादी की पहली रात ही अपने पति संजय कपूर की असलियत का पता चला था.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 25, 2024 13:00:24 IST

नई दिल्ली: करिश्मा कपूर बॉलीवुड में नब्बे की दशक की टॉप हीरोइन की लिस्ट में शामिल थी. करिश्मा का स्टारडम उस समय इतना ज्यादा था कि हर बड़ा एक्टर उनके साथ काम करने के लिए बेताब रहता था. एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग भी तगड़ी थी. उनका प्रोफेशनल करियर काफी सक्सेसफुल रहा. लेकिन करिश्मा की निजी जिंदगी कांटों से भरी रही. उन्होंने शादी तो कर ली लेकिन यह शादी ही उनके लिए दर्द का कारण बन गई. तो चलिए जानते है इस  रिपोर्ट में हमेशा मुस्कुराती रहने वाली करिश्मा कपूर की निजी जिंदगी की रूह कंपा देने वाली कहानी.

शादीशुदा जिंदगी रही दर्दनाक

करिशमा कपूर ने 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी. करिश्मा आंखों में ढेर सारे सपने लेकर ससुराल पहुंची लेकिन उसके सारे सपने रेत के महल की तरह ढह गए जब उन्हें शादी की पहली रात ही अपने पति संजय कपूर की असलियत का पता चला था. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुद बताया कि सुहागरात की रात संजय कपूर ने करिश्मा कपूर को अपने दोस्तों के साथ सोने के लिए मजबूर किया था. वहीं संजय ने अपने दोस्तों को करिश्मा कपूर के साथ सोने की कीमत भी बताई थी. जब करिश्मा ने सोने से मना किया तो संजय ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया.

सास ने मारा था थप्पड़

करिश्मा कपूर ने आगे कहा था कि प्रेग्नेंसी के दौरान उनकी सास ने उन्हें थप्पड़ मारा था . वहीं पति संजय ने अपने भाई को करिश्मा पर नजर रखने के लिए कहा था. इस बीच करिश्मा  ने एक बेटे और एक बेटी को भी जन्म दिया. दो बच्चे होने के बाद भी करिश्मा और संजय के रिश्ते में कोई सुधार नहीं आया.

2016 मे तलाक

वहीं जब दर्द बर्दाश्त करने की ताकत खत्म हो गई. तब करिश्मा ने संजय से तलाक लेने का मन बना लिया. शादी के 11 साल बाद करिश्मा ने साल 2016 में संजय से तलाक ले लिया. मगर ये तलाक लेना उतना आसान नहीं था.संजय ने करिश्मा पर पैसे के लिए शादी करने का आरोप लगाया था . करिश्मा ने संजय पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे और घरेलू हिंसा का मामला भी दर्ज कराया था. दोनों के बीच बच्चों की कस्टडी का मामला भी चल रहा था. बाद में कोर्ट ने दोनों पक्षों के सामने कुछ शर्तें रखीं और उन्हें मानने के बाद ही उनके तलाक को मंजूरी दी गई.

ये भी पढ़े: Kalki 2898 सीक्वल: दीपिका पादुकोण के किरदार से उठा पर्दा, जानें आगे क्या होगी कहानी