Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • केजरीवाल ने दिल्ली को दी 15 गारंटी, महिलाओं-छात्रों के लिए बड़ा ऐलान

केजरीवाल ने दिल्ली को दी 15 गारंटी, महिलाओं-छात्रों के लिए बड़ा ऐलान

AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने जनता के लिए 15 गारंटियों का ऐलान किया और वादा किया कि ये सब पूरे होंगे। इसमें महिलाओं को 2100 रुपये प्रति महीने, बुजुर्गों को मुफ्त इलाज, मुफ्त पानी का वादा शामिल है।

Arvind Kejriwal
inkhbar News
  • Last Updated: January 27, 2025 13:01:39 IST

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने सोमवार को दिल्ली चुनाव के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी किया। पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने जनता के लिए 15 गारंटियों का ऐलान किया और वादा किया कि ये सब पूरे होंगे। इसमें महिलाओं को 2100 रुपये प्रति महीने, बुजुर्गों को मुफ्त इलाज, मुफ्त पानी का वादा शामिल है।

केजरीवाल की गांरटी

  • रोजगार की गांरटी देते हुए कहा कि ये दिल्ली के हर बच्चे को मिले इसके लिए प्लानिंग कर रहे हैं।
  • इलाज की गांरटी देते हुए कहा कि संजीवनी योजना के तहत बुजुर्गों के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी।
  • पानी की गारंटी देते हुए कहा कि जिन लोगों के पानी के बिल गलत आये हैं उनके माफ़ कर दिए जायेंगे।
  • सीवर की गारंटी देते हुए कहा कि जहां-जहां सीवर ब्लॉक हैं उन्हें सरकार बनने के 15 दिनों में ठीक कर दिया जायेगा।
  • स्कॉलरशिप की गारंटी देते हुए कहा कि डॉक्टर अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना के तहत विदेशों में पढ़ाई का खर्चा सरकार उठाएगी। छात्रों को बसों में फ्री और मेट्रो में आधा पैसा ही देना पड़ेगा।
  • पुजारी-ग्रंथी को हर महीने 18-18 हजार रुपए दिए जायेंगे।
  • बिजली-पानी के बिल जीरो कर दिए जायेंगे। ऐस सिस्टम लागू करेंगे कि किराएदारों को भी फायदा मिलेगा।
  • दिल्ली में राशनकार्ड सेंटर खुलेंगे जहां गरीब लोग जाकर बना सकेंगे।
  • ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा वालों की बेटियों की शादी पर 1 लाख रुपये दिए जायेंगे। बच्चों को कोचिंग की सुविधा दी जाएगी।

5 फरवरी को वोटिंग

बता दें कि दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा। 8 फरवरी को रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को ख़त्म होने वाला है।2020 विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा 6 जनवरी को हुई थी। सभी 70 सीटों पर एक चरण में 8 फरवरी 2020 को वोटिंग हुई थी और नतीजों की घोषणा 11 फरवरी को हुई थी। 2020 में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर जीत हासिल की थी, वहीं भाजपा सिर्फ 8 सीटें जीतने में कामयाब रही। आम आदमी पार्टी ने 53.57% वोट शेयर हासिल किया था। कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी।

यह भी पढ़ें-

दिल्ली चुनाव के लिए भाजपा का तीसरा संकल्प पत्र जारी, मेट्रो में मुफ्त यात्रा को लेकर शाह का मास्टर स्ट्रोक