Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें, पीएम डिग्री मामले में अदालत ने CM Kejriwal और संजय सिंह को समन किया जारी

केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें, पीएम डिग्री मामले में अदालत ने CM Kejriwal और संजय सिंह को समन किया जारी

नई दिल्ली। अहमदाबाद की एक अदालत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप पार्टी के नेता संजय सिंह को समन जारी किया है। ये समन पीएम मोदी की डिग्री मामले में जारी किया गया है। बता दें, गुजरात यूनिवर्सिटी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि केजरीवाल और संजय सिंह ने पीएम मोदी की […]

केजरीवाल
inkhbar News
  • Last Updated: April 16, 2023 16:25:04 IST

नई दिल्ली। अहमदाबाद की एक अदालत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप पार्टी के नेता संजय सिंह को समन जारी किया है। ये समन पीएम मोदी की डिग्री मामले में जारी किया गया है। बता दें, गुजरात यूनिवर्सिटी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि केजरीवाल और संजय सिंह ने पीएम मोदी की डिग्री के मुद्दे पर यूनिवर्सिटी के खिलाफ अपमानजनक बयान दिया है।

केजरीवाल ने की अपमानजनक टिप्पणी

बता दें, गुजरात यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार पीयूष पटेल की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 500 के तहत मामला दर्ज किया था। शिकायत में कहा गया है कि केजरीवाल ने अपने ट्वीटर हैंडल के अलावा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए यूनिवर्सिटी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। इससे प्रतिष्ठित संस्थान की छवि को नुकसान हुआ है।

जिस पर अहमदाबाद कोर्ट के एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट जयेश भाई चोवाटिया ने शनिवार को केजरीवाल और संजय सिंह को समन जारी कर 23 मई को पेश होने के लिए कहा हैं। मामले पर गुजरात यूनिवर्सिटी के वकील ने कहा कि, गुजरात यूनिवर्सिटी की स्थापना 70 साल पहले की गई थी और लोगों के बीच इसकी प्रतिष्ठा है। आरोपों से लोगों के बीच यूनिवर्सिटी की विश्वसनीयता को नुकसान हुआ है।

क्या बोले थे केजरीवाल और संजय सिंह ?

बता दें, मामले को लेकर केजरीवाल ने कहा था कि, अगर उनके पास डिग्री है और ये सही है तो यह क्यों नहीं दी जा सकती है?  केजरीवाल ने आरोप लगाया कि वह डिग्री इसलिए नहीं दे रहे हैं क्योंकि हो सकता है वो फर्जी हो अगर प्रधानमंत्री ने दिल्ली यूनिवर्सिटी और गुजरात यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की है तो गुजरात यूनिवर्सिटी को इस बात की खुशी मनानी चाहिए कि हमारा छात्र देश का प्रधानमंत्री बन गया है।

वहीं मामले पर संजय सिंह ने कहा था कि, वह कोशिश कर रहे हैं कि पीएम की फर्जी डिग्री को असली बनाया जाए। बता दें, मामले में कोर्ट की जांच के दौरान चार गवाहों को भी पेश किया गया है। वहीं गुजरात यूनिवर्सिटी के वकील ने कहा कि इन बयानों से ऐसा संदेश गया है कि यूनिवर्सिटी फर्जी डिग्री जारी करती है।