Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • केरल: कन्नूर जिले में मिले 8 देसी बम, निरोधक दस्ते ने किया डिफ्यूज

केरल: कन्नूर जिले में मिले 8 देसी बम, निरोधक दस्ते ने किया डिफ्यूज

केरल: सोमवार को कन्नूर जिले के कन्नवम पुलिस थाने की सीमा के अंदर स्थित किझक्कल से 8 उच्च क्षमता वाले देसी बम बरामद किए गए हैं. यह वीपी जगदीप धनखड़ के दौरे के सिलसिले में किए गए निरीक्षण के दौरान स्थानीय पुलिस ने आठ सक्रिय देशी बम बरामद किए हैं जिसके तुरंत बाद उन्होंने बम […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 22, 2023 21:46:16 IST

केरल: सोमवार को कन्नूर जिले के कन्नवम पुलिस थाने की सीमा के अंदर स्थित किझक्कल से 8 उच्च क्षमता वाले देसी बम बरामद किए गए हैं. यह वीपी जगदीप धनखड़ के दौरे के सिलसिले में किए गए निरीक्षण के दौरान स्थानीय पुलिस ने आठ सक्रिय देशी बम बरामद किए हैं जिसके तुरंत बाद उन्होंने बम दस्ते को जानकारी देते हुए सतर्क किया, बाद में बम निरोधक दस्ते द्वारा उसे डिफ्यूज किया गया. वहीं पुलिस और अधिकारियों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में ये कहा गया है कि इन बमों को बोरियों में भरकर पुलिया के नीचे रखा गया था. हालांकि अपनी पत्नी संग केरल के दो दिवसीय दौरे पर निकले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, सोमवार को CM पिनाराई विजयन के आवास पर सही सलामत पहुंचे.

 

क्या कहा सब-इंस्पेक्टर सतीशन वी ने?

कन्नवम पुलिस थाने के सब-इंस्पेक्टर सतीशन वी समाचार एजेंसी ANI से बात चीत के दौरान बताया है कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है. यह मामला उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के केरल यात्रा के दौरान सामने आया है, जब जगदीप धनखड़ अपनी पत्नी संग दो दिनों के केरल दौरे पर हैं जिसके तहत सोमवार को वह तिरुवनंतपुरम में स्थित CM पिनाराई विजयन के आवास पर पहुंचे.

बता दें कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तिरुवनंतपुरम में केरल विधान सभा भवन के रजत जयंती समारोह में हिस्सा लेंगे और समारोह का उद्घाटन भी करेंगे, जहाँ उनका सभा संबोधन कार्यक्रम भी है साथ ही केरल में हो रहे अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक महोत्सव – 2023 की एक स्मारिका का लोकार्पण करेंगे.

यह भी पढ़ें :

सलमान खान को मिली धमकी मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का NIA के सामने बड़ा खुलासा