Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • कॉमेडियन कुणाल कामरा को शिंदे वाला पैरोडी सुनाने के लिए पैसे मिले थे, मुंबई पुलिस ने शुरू की जांच!

कॉमेडियन कुणाल कामरा को शिंदे वाला पैरोडी सुनाने के लिए पैसे मिले थे, मुंबई पुलिस ने शुरू की जांच!

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने क्या महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को गद्दार बताने वापी पैरोडी के लिए पैसे लिये थे. शिवसेना ने शुरू में ही आशंका जाहिर की थी और अब पुलिस ने इस एंगल से जांच शुरू कर दी है कि कहीं ये पेड कंटेंट तो नहीं था?

Kunal Kamra Shinde Controversy
inkhbar News
  • Last Updated: March 25, 2025 17:52:54 IST

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा बिना नाम लिये महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को गद्दार बताने पर कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है. कॉमेडियन ने इस मामले पर माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया है और तमिलनाडु चले गये हैं जबकि उनके माता पिता मुंबई में रहते हैं. प्रदेश के गृह राज्यमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि कामरा की कॉल डिटेल के साथ खातों की भी जांच होगी ताकि साजिश के बारे में पता चल सके.

 कुणाल कामरा का कटेंट पेड था

शिवसेना शिंदे गुट और पुलिस को आशंका है कि ये सब कराने के पीछे कोई शातिर दिमाग काम कर रहा है. घटनाक्रम के बाद शिवसेना प्रवक्ता शाइना एनसी से कामरा की टिप्पणी के बाद साजिश की तरफ इशारा किया था. अब मुंबई पुलिस ने व्हाट्सएप के जरिए कुणाल कामरा को समन भेजा है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कुणाल कामरा को एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाने के लिए किसी ने पैसे दिए थे क्या?

क्या किसी ने कटेंट बनाने में मदद की

दूसरा पहलू यह है कि क्या उन्हें विवाद को जन्म देने वाले पैरोडी गाने की स्क्रिप्टिंग में किसी ने मदद की. पुलिस जांच के दौरान कुणाल कामरा के फोन और अन्य उपकरणों की जांच कर सकती है. वह देखेगी कि इस दौरान कामरा ने किससे कितनी देर बात की और किस तरह के संदेशों का आदान प्रदान किया. खास बात यह है कि पुलिस की जांच और अपनी आलोचनाओं से कुणाल कामरा एकदम बेपरवाह है. सोमवार की रात कामरा ने एक बयान जारी कर कहा था कि एक कॉमेडियन के शब्दों या पौरोडी के लिए किसी कार्यक्रम स्थल पर तोड़फोड़ उतना ही मूर्खतापूर्ण है, जितना कि टमाटर ले जा रही एक लॉरी को पलट देना, क्योंकि आपको बटर चिकन पसंद नहीं आया.

ये भी पढ़ें-

क्यों मांगू माफ़ी? कुणाल कामरा ने दिखाए तेवर बोले नहीं डरता भीड़ से, नेताओं का मज़ाक उड़ाना गलत थोड़े न

कुणाल कामरा और समय रैना का कनेक्शन…कॉमेडी के दो बवालों के पीछे का सच, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप