Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘नौकरी के बदले जमीन’ घोटाला मामले में आज लालू परिवार अदालत में हो सकता है पेश

‘नौकरी के बदले जमीन’ घोटाला मामले में आज लालू परिवार अदालत में हो सकता है पेश

पटना: नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में कोर्ट ने 27 फरवरी को पूर्व रेल मंत्री मंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती समेत सभी आरोपियों को समन जारी किया था और उन्हें 15 मार्च यानी आज अदालत में पेश होने का आदेश दिया था. इसी के चलते राबड़ी देवी और 14 आरोपी आज […]

Land for Job Scam
inkhbar News
  • Last Updated: March 15, 2023 07:48:09 IST

पटना: नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में कोर्ट ने 27 फरवरी को पूर्व रेल मंत्री मंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती समेत सभी आरोपियों को समन जारी किया था और उन्हें 15 मार्च यानी आज अदालत में पेश होने का आदेश दिया था. इसी के चलते राबड़ी देवी और 14 आरोपी आज दिल्ली की एक अदालत में पेश हो सकते हैं.

बताया जा रहा है कि यह मामला पूर्व रेल लालू प्रसाद यादव के साल 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहने के दौरान उनके परिवार को उपहार में दी गई या बेची गई जमीन के बदले भारतीय रेलवे में जॉब देने से संबंधित है.

CBI द्वारा लगे आरोप

सीबीआई (CBI) द्वारा आरोप पत्र में यह आरोप लगे है कि इन भर्ती के लिए भारतीय रेलवे के निर्धारित मानदंडों और प्रक्रियाओं का उल्लंघन करते हुए रेलवे में कई नियुक्तियां हुई थीं. साथ ही यह भी आरोप लगाया गया है कि नौकरी के बदले में लोगों ने सीधे या अपने नज़दीकी रिश्तेदारों और परिजनों के माध्यम से राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख एवं तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों को बाजार दरों से काफी कम कीमत पर अपनी जमीन बेच दी या उपहार में दी.

CBI अदालत ने 15 मार्च को पेश होने का दिया था आदेश

बता दें कि, इस मामले में विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने 27 फरवरी को पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती के साथ सभी आरोपियों को समन जारी किया था और उन्हें 15 मार्च यानि आज अदालत में पेश होने का आदेश मिला था. जिसके चलते आज सभी आरोपी कोर्ट में पेश हो सकते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले हफ्ते प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव की बेटियों के परिसरों सहित 24 स्थानों पर छापेमारी की थी. ईडी ने जानकारी में बताया था कि उसे छापेमारी में लगभग 1 करोड़ रुपये नकद, 1900 अमेरिकी डॉलर, तकरीबन 540 ग्राम गोल्ड, सोने के 1.5 किलोग्राम गहने (जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ 25 लाख रुपये) और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद हुए.