नई दिल्ली। संसद परिसर में गुरुवार (19 दिसंबर) को हुए धक्काकांड के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सख्त आदेश जारी किए हैं। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा है कि भविष्य में कोई भी राजनीतिक दल, सांसद या सांसदों का समूह संसद भवन के किसी भी प्रवेश द्वार पर किसी भी तरह का धरना या विरोध प्रदर्शन नहीं कर सकेगा।
सांसद के घायल होने के बाद जारी किए निर्देश आपको बता दें कि गुरुवार को संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा के दो सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए थे। इसके बाद भाजपा ने दावा किया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के धक्का देने की वजह से दोनों सांसद घायल हुए हैं। हालांकि कांग्रेस ने भाजपा के इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.
हाथापाई की घटना पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ‘राहुल गांधी शांतिपूर्वक संसद जा रहे थे और ‘जय भीम’ के नारे लगा रहे थे। उन्हें संसद जाने से किसने रोका। हम इतने दिनों से साइड में प्रदर्शन कर रहे हैं। कोई भी आ रहा है और जा रहा है उसके लिए पूरा रास्ता है। उन्होंने पहली बार प्रदर्शन किया और सबको रोका, हाथापाई की और गुंडागर्दी की। यह अमित शाह को बचाने की साजिश है।’
दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को संसद भवन परिसर में हुई हाथापाई मामले में लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। भाजपा के लोकसभा सदस्य अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज ने दिल्ली पुलिस में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
Also Read- लग्जरी लाइफ जीने के लिए साइबर अपराध से जुड़ा शख्स, दिल्ली पुलिस ने किया पर्दाफाश
भारत ने तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज़ में विजय हासिल की, स्मृति मंधाना…