मुंबई, महाराष्ट्र में अब नई सरकार कब और कैसे बनेगी इस सवाल का जवाब अब मिल चुका है. खुद देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे. देवेंद्र फडणवीस ने इस बात का ऐलान करते हुए कहा कि भाजपा इस सरकार में एकनाथ शिंदे का समर्थन करने वाली है और शिंदे ही महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जनता ने महाविकास अघाड़ी को बहुमत नहीं दिया था और चुनाव के बाद सबसे बड़ी पार्टी भाजपा ही थी. भाजपा-शिवसेना ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था, लेकिन शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर अपनी सरकार बनाई. इस दौराना शिवसेना ने बाला साहेब ठाकरे के विचारों को भी ताक पर रख दिया.
इस दौरान फडणवीस ने ये भी कहा कि महाराष्ट्र के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि सरकार के दो-दो मंत्री जेल में हैं. इससे पहले ऐसा कभी भी नहीं हुआ, बालासाहेब ने हमेशा दाउद का विरोध किया, लेकिन उद्धव सरकार का एक मंत्री दाउद से जुड़ा हुआ है और जेल में जाने के बाद भी उसे मंत्री पद से हटाया नहीं गया. ये बाला साहेब का घोर अपमान है.
वहीं इस दौरान एकनाथ शिंदे ने बताया कि शिंदे महाराष्ट्र के विकास के लिए भाजपा के साथ आए हैं. आज शाम साढ़े सात बजे शिंदे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, आज सिर्फ शिंदे ही शपथ लेंगे. शिंदे ने कहा कि उन लोगों महाविकास अघाड़ी सरकार में काम करने में समस्याएं आ रही थीं. इस बारे में उन्होंने उद्धव ठाकरे को बताया था और अपना पक्ष समझाने की कोशिश की थी. भाजपा के साथ उनका नेचुरल गठबंधन था. शिंदे ने कहा कि उन लोगों ने अब तक बाला साहेब के विचारों के अनुरूप ही काम किया है और आगे भी इसी दिशा में वे काम करेंगे.
रक्षाबंधन: बहनों को गोल गप्पे खिलाते दिखे अक्षय, वीडियो हुआ वायरल