Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Manipur Violence: मणिपुर जल रहा है और प्रधानमंत्री विदेश जा रहे हैं, कांग्रेस ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

Manipur Violence: मणिपुर जल रहा है और प्रधानमंत्री विदेश जा रहे हैं, कांग्रेस ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

Manipur Violence,Inkhabar। मणिपुर में करीब डेढ़ महीने से हिंसा जारी है। लेकिन अभी तक पीएम मोदी की ओर से हिंसा पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने मणिपुर हिंसा को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि मणिपुर पिछले 49 दिन से जल […]

Manipur Violence: मणिपुर जल रहा है और प्रधानमंत्री विदेश जा रहे हैं, कांग्रेस ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
inkhbar News
  • Last Updated: June 19, 2023 15:33:19 IST

Manipur Violence,Inkhabar। मणिपुर में करीब डेढ़ महीने से हिंसा जारी है। लेकिन अभी तक पीएम मोदी की ओर से हिंसा पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने मणिपुर हिंसा को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि मणिपुर पिछले 49 दिन से जल रहा है, और 50वें दिन भी पीएम मोदी मणिपुर में चल रहे संकट पर एक शब्द बोले बिना विदेश जा रहे हैं।

Manipur Violence को बनाए रखना चाहते है मोदी

वेणुगोपाल ने कहा कि, मणिपुर में सैकड़ों लोग मारे गए, हजारों लोग बेघर हो गए, अनगिनत चर्च और पूजा स्थलों को नष्ट कर दिया गया, अब हिंसा मिजोरम में भी फैल गई है। पिछले कई दिनों से मणिपुर के नेता पीएम से मामले में हस्तक्षेप करने के लिए समय की मांग कर रहे हैं। जो भी दिन बीत रहा है वो ये विश्वास दिला रहा है कि पीएम मोदी और बीजेपी सॉल्यूशन की बजाय संघर्ष को और लंबा करने में लगी हुई है।

 पीएम मोदी मणिपुर की बात कब सुनेंगे ?

पीएम मोदी से सवाल करते हुए केसी वेणुगोपाल ने कहा कि, विश्वगुरु पीएम मोदी मणिपुर की बात कब सुनेंगे? लोगों से शांति बनाए रखने की अपील वो कब करेंगे? इतना ही नहीं उन्होंने ये भी सवाल किया कि पीएम मोदी कब केंद्रीय गृहमंत्री और मणिपुर के मुख्यमंत्री से शांति स्थापित करने में विफल रहने के लिए जवाबदेही मांगेंगे।