Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • मनीष सिसोदिया को नहीं मिली जमानत, 18 अप्रैल को फिर होगी सुनवाई

मनीष सिसोदिया को नहीं मिली जमानत, 18 अप्रैल को फिर होगी सुनवाई

नई दिल्ली। दिल्ली की आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मनीष सिसोदिया की जमानत पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है। मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर कोर्ट में करीब दो घंटे तक बहस हुई। लंबी बहस के बाद भी सिसोदिया को राहत नहीं मिल पाई है। […]

मनीष सिसोदिया
inkhbar News
  • Last Updated: April 12, 2023 16:14:23 IST

नई दिल्ली। दिल्ली की आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मनीष सिसोदिया की जमानत पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है। मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर कोर्ट में करीब दो घंटे तक बहस हुई। लंबी बहस के बाद भी सिसोदिया को राहत नहीं मिल पाई है। बता दें, कोर्ट अब 18 अप्रैल को इस मामले पर अगली सुनवाई करेगा।

सीबीआई ने 26 अप्रैल को किया था गिरफ्तार

बता दें कि मनीष सिसोदिया को 9 मार्च तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया गया था, दरअसल वो केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई से जुड़े एक अन्य मामले में पहले से बंद थे। इसके बाद सीबीआई ने आप नेता को आबकारी नीति 2021-22 के क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था।

सिसोदिया ने जमानत के लिए दी थी दलील

गौरतलब है कि प्रर्वतन निदेशालय यानी ईडी ने 5 अप्रैल को कोर्ट में कहा था कि, कथित आबकारी घोटाले में आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया के खिलाफ धनशोधन की जांच महत्वपूर्ण चरण में है। इसमें उनकी संलिप्तता के नए सबूत मिले हैं। इस पर मनीष सिसोदिया जमानत अर्जी पर समय मांगते हुए दलील दी थी और इस पर सुनवाई करने के लिए 12 अप्रैल की तारीख तय की गई थी।