Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • राजस्थान के बाड़मेर में MiG एयरक्राफ्ट क्रैश, दोनों पायलट की मौत

राजस्थान के बाड़मेर में MiG एयरक्राफ्ट क्रैश, दोनों पायलट की मौत

जयपुर, राजस्थान में एक बड़ा हादसा हो गया है, वहां बाड़मेर में एक मिग एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है. हादसा इतना भयानक था कि मिग का मलबा आधे किलोमीटर दूर तक जा बिखरा. मिग में दो पायलट सवार थे, इस हादसे में दोनों पालयट की मौत हो गई है. ये घटना रात तकरीबन 9 बजे […]

Rajasthan MIG 21 Crash
inkhbar News
  • Last Updated: July 28, 2022 22:09:00 IST

जयपुर, राजस्थान में एक बड़ा हादसा हो गया है, वहां बाड़मेर में एक मिग एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है. हादसा इतना भयानक था कि मिग का मलबा आधे किलोमीटर दूर तक जा बिखरा. मिग में दो पायलट सवार थे, इस हादसे में दोनों पालयट की मौत हो गई है. ये घटना रात तकरीबन 9 बजे हुई है. सूचना मिलते ही जिला कलक्टर, एसपी समेत वायुसेना के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए. यह क्रैश बाड़मेर के बायतु थाना क्षेत्र के भीमडा गांव में हुआ है.

 

सोशल मीडिया पर हादसे से जुड़े कुछ वीडियो भी सामने आ रहे हैं, माना जा रहा है कि दुर्घनाग्रस्त हुआ एयरक्राफ्ट मिग-21 है, लेकिन वीडियो में कुछ भी साफ नज़र नहीं आ रहा है.  फिलहाल, क्रैश की वजह का पता नहीं चल पाया है.

 

Rashtrapatni Row: लोकसभा में स्मृति ईरानी से भिड़ी सोनिया गांधी, कहा- ‘Don’t Talk To Me’