Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • MP News: SF जवानों को ले जा रही बस की हुई टक्कर, तीन पुलिसकर्मियों की मौैत; 21 घायल

MP News: SF जवानों को ले जा रही बस की हुई टक्कर, तीन पुलिसकर्मियों की मौैत; 21 घायल

भोपाल: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के केवलारी थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया। इस जिले के लोपा गांव के पास 35वीं बटालियन के एसएफ जवानों को ले जा रही एक बस, एक कार से टकराकर पलट गई. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और 26 पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायलों […]

INKHABAR BREAKING NEWS
inkhbar News
  • Last Updated: April 6, 2024 12:34:57 IST

भोपाल: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के केवलारी थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया। इस जिले के लोपा गांव के पास 35वीं बटालियन के एसएफ जवानों को ले जा रही एक बस, एक कार से टकराकर पलट गई. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और 26 पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस मंडला इलाके में ड्यूटी के लिए पुलिस जवानों को लेकर जा रही थी।

केवलारी थाना प्रभारी चैनसिंह उइके ने हादसे को लेकर जानकारी दी कि कार सवार मृतकों की पहचान कन्हैया जसवानी (75), निकलेश जसवानी (45), ड्रायवर पुरूषोत्तम महोबिया (37) के रूप में हुई है। ये सभी मंडला के रहने वाले हैं। वहीं हादसे में जख्मी हुए अन्य घायलों का केवलारी अस्पताल में इलाज हो रहा है।

इस वजह से हुआ हादसा

थाना प्रभारी चैनसिंह उइके ने आगे कहा कि मंडला बटालियन कैंप से VIP ड्यूटी करने एसएएफ अधिकारी सहित जवानों को लेकर बस पांढुरना जा रही थी। धानागाड़ा के पास सड़क के बड़े-बड़े गड्ढों से अनियंत्रित होकर एसएएफ जवानों से भरे बस की कार से जोरदार टक्कर हो गई। पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची घायलों को तत्काल केवलारी अस्पताल पहुंचाया। वहीं तीनों शव का पोस्टमार्टम कराया गया।