Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • अखिलेश डिंपल की शादी के खिलाफ थे मुलायम सिंह, इस शख्स ने था मनाया

अखिलेश डिंपल की शादी के खिलाफ थे मुलायम सिंह, इस शख्स ने था मनाया

पॉडकास्ट के दौरान अखिलेश यादव से जब पूछा गया कि आपकी शादी इंटरकास्ट थी, क्या इससे परेशानी झेलनी पड़ी? इस पर अखिलेश ने कहा कि हां, मेरी और डिंपल की जाति अलग होने से मुश्किल हुई थी.

Akhilesh-Dimple's career started from here, know the whole story of Kannauj.
inkhbar News
  • Last Updated: November 28, 2024 23:23:00 IST

लखनऊ/नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने अपनी शादी को लेकर पहली बार खुलकर बात की है. एक पॉडकास्ट के दौरान अखिलेश ने अपनी इंटरकास्ट शादी, इस शादी में किस व्यक्ति की बड़ी भूमिका थी समेत सभी सवालों का जवाब दिया. अखिलेश ने उस सवाल का भी जवाब दिया कि क्या उनकी शादी लालू यादव परिवार में तय हो रही थी.

अखिलेश ने क्या कहा

पॉडकास्ट के दौरान अखिलेश यादव से जब पूछा गया कि आपकी शादी इंटरकास्ट थी, क्या इससे परेशानी झेलनी पड़ी? इस पर अखिलेश ने कहा कि हां, मेरी और डिंपल की जाति अलग होने से मुश्किल हुई थी. लेकिन उस वक्त मैंने घर वालों को मना लिया था.

इनकी थी बड़ी भूमिका

अखिलेश ने बताया कि उनकी शादी में अमर सिंह अंकल की बड़ी भूमिका थी. अमर अंकल ने ही नेता जी (मुलायम सिंह यादव) को शादी के लिए मनाया था, जिसके बाद वह माने. फिर धूमधाम से शादी हुई. अखिलेश ने बताया कि उनके पिता पहले इंटरकास्ट मैरिज को लेकर थोड़े चिंतित जरूर थे, लेकिन बाद में उन्होंने बड़े मन से इसे स्वीकार कर लिया. इसके साथ ही जब अखिलेश से पूछा गया कि क्या उनकी शादी लालू परिवार से तय हो रही थी. इस पर अखिलेश कहते हैं कि ये सब अफवाहें हैं और कुछ नहीं.