Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • मुंबई में चार मंजिला इमारत गिरी, एक की मौत, 20-25 लोग दबे

मुंबई में चार मंजिला इमारत गिरी, एक की मौत, 20-25 लोग दबे

मुंबई, मायानगरी मुंबई में एक चार मंजिला बिल्डिंग सोमवार रात भरभरा कर गिर पड़ी, वहीं, मलबे में अब भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है. हादसा मुंबई के कुर्ला के नाइक नगर में हुआ है, हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और रात भर […]

Accident
inkhbar News
  • Last Updated: June 28, 2022 06:21:54 IST

मुंबई, मायानगरी मुंबई में एक चार मंजिला बिल्डिंग सोमवार रात भरभरा कर गिर पड़ी, वहीं, मलबे में अब भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है. हादसा मुंबई के कुर्ला के नाइक नगर में हुआ है, हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और रात भर राहत और बचाव अभियान जारी रहा. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं.

बिल्डिंग खाली करने का दिया गया था नोटिस

कुर्ला के नाइक नगर में एक चार मंजिला बिल्डिंग गिर गई, मलबे में अब भी 20 से 25 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं. मौके पर पहुंची दमकल की टीम और पुलिस ने 7 लोगों को मलबे से बाहर निकाल लिया है लेकिन अब भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल, दमकल विभाग की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है.

बता दें, महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने बिल्डिंग गिरने पर कहा कि बिल्डिंग खाली करने के लिए नोटिस जारी किया गया था, लेकिन लोगों ने खाली नहीं किया और वे जर्जर बिल्डिंग में रह रहे थे. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी को बचाना सरकार की प्राथमिकता है लेकिन जब भी बीएमसी नोटिस जारी करे तो बिल्डिंग को खाली कर दें.

बता दें आज अमेरिका के मिसूरी में एक बड़ा हादसा हो गया, यहां एमट्रैक ट्रेन एक डंप ट्रक से टकराने के बाद पटरी से उतर गई, इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 से ज्यादा यात्री घायल हैं.

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें