Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • UP: आज से निकायों में शपथ लेंगे नवनिर्वाचित महापौर, अध्यक्ष और पार्षद

UP: आज से निकायों में शपथ लेंगे नवनिर्वाचित महापौर, अध्यक्ष और पार्षद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तय कार्यक्रम के मुताबिक नगर निकायों के निर्वाचित महापौर, अध्यक्ष और पार्षदों को शुक्रवार से शपथ दिलाने का काम शुरू होगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं, भाजपा के प्रदेश संगठन ने दोनों उप- मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों को अपने-अपने प्रभाव वाले जिलों में शपथ ग्रहण […]

UP: आज से निकायों में शपथ लेंगे नवनिर्वाचित महापौर, अध्यक्ष और पार्षद
inkhbar News
  • Last Updated: May 26, 2023 08:17:00 IST

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तय कार्यक्रम के मुताबिक नगर निकायों के निर्वाचित महापौर, अध्यक्ष और पार्षदों को शुक्रवार से शपथ दिलाने का काम शुरू होगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं, भाजपा के प्रदेश संगठन ने दोनों उप- मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों को अपने-अपने प्रभाव वाले जिलों में शपथ ग्रहण के मौके पर मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं।

भाजपा ने हासिल की थी विजय

बता दें, 762 में 760 नगर निकायों में चुनाव हुए हैं । इनमें 17 नगर निगमों की महापौर सीट पर जीत दर्ज करने के साथ ही भाजपा ने तमाम नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायत अध्यक्ष की सीटों पर भी विजय हासिल किया है। इसलिए नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को शपथ ग्रहण कार्यक्रम को भी ऐतिहासिक बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारी की गई है । सरकार और भाजपा संगठन की ओर से इसके लिए सभी मंत्रियों के साथ ही स्थानीय पदाधिकारियों को भी जिम्मेदारी दी गई है।

उप मुख्यमंत्री रहेंगे मौजूद

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने सभी मंत्रियों को अपने-अपने प्रभार वाले जिलों के निकायों में होने वाले शपथ ग्रहण कार्यक्रमों में मौजूद रहने को कहा है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बृहस्पतिवार को वाराणसी और बृजेश पाठक कानपुर नगर निगम के नव निर्वाचित महापौर के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा सभी कैबिनेट, स्वतंत्र प्रभार और राज्यमंत्रियों को भी प्रभार वाले जिलों में रहने को कहा गया है।

नए संसद भवन पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, राष्ट्रपति से उद्घाटन कराने का निर्देश देने की मांग