Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • यूपी CM योगी बोले- जब हिंदू बंटे तो देश गुलाम हुआ, नहीं संभले तो सोच लेना…!

यूपी CM योगी बोले- जब हिंदू बंटे तो देश गुलाम हुआ, नहीं संभले तो सोच लेना…!

नई दिल्ली: झारखंड में विधानसभा चुनाव के प्रचार का आज अतिंम दिन था. भाजपा ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. सोमवार को प्रचार करने के लिए भाजपा के फायर ब्रांड नेता और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजमहल में रैली को संबोधित करते हुए बंटेगे ना काटेंगे का नारा बुलंद किया. इस दौरान […]

CM Yogi
inkhbar News
  • Last Updated: November 18, 2024 19:25:34 IST

नई दिल्ली: झारखंड में विधानसभा चुनाव के प्रचार का आज अतिंम दिन था. भाजपा ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. सोमवार को प्रचार करने के लिए भाजपा के फायर ब्रांड नेता और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजमहल में रैली को संबोधित करते हुए बंटेगे ना काटेंगे का नारा बुलंद किया. इस दौरान उन्होंने कहा, देश क्यों गुलाम हुआ था? जब हिंदू आपस में बंट गए थे. भाइयों और बहनों अब नहीं बंटना है. गुलामी के समय बंटे थे. तो कटे थे. अब किसी भी हाल में बंटना नहीं है. अगर हम एक रहेंगे, तो सेफ रहेंगे. न बंटेंगे, न कटेंगे. एक रहेंगे, तो सेफ रहेंगे. इस संकल्प के साथ हमें आगे बढ़ना है.

 

विपक्ष को घेरा

सीएम योगी ने रैली के दौरान विरक्ष पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस-जेएमएम और राजद को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि झारखंड के विकास का जो सपना माननीय अटल जी ने देखा था. उन सपनों पर इन पार्टियों ने पानी फेर दिया. प्राकृतिक रूप से संपन्न झारखंड भौतिक विकास में पिछड़ गया. राज्य की जनता गरीब ही रह गई. और इन पार्टियों के नेता के घरों में नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता चुनाव में इन पार्टियों को सबक सिखाएगी. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि बीजेपी 23 नवंबर को राज्य में सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम जब आएगा तो दो तिहाई वोटो से प्रदेश के अंदर बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.

झारखंड विधानसभा चुनाव

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार का आज अंतिम गिन थी. दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों के लिए मतदान होगा. वहीं झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 43 सीटों पर 13 नवंबर को मतदान हुआ था. 81 सीटों पर मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.

ये भी पढ़े: बीजेपी में शामिल हुए कैलाश गहलोत, कल ही आम आदमी पार्टी को दिया था झटका