Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • उमेश पाल हत्याकांड मामले में चल रही सुनवाई, अतीक के पहुंचते ही कोर्ट परिसर में हंगामा, अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती

उमेश पाल हत्याकांड मामले में चल रही सुनवाई, अतीक के पहुंचते ही कोर्ट परिसर में हंगामा, अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती

लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद और उसका भाई प्रयागराज कोर्ट पहुंच चुके हैं, यहां पर केस को लेकर सुनवाई शुरु हो चुकी है। दोनों आरोपी जैसे ही कोर्ट परिसर में पहुंचे वकीलों ने हंगामा करना शुरु कर दिया। अतीक और अशरफ के अदालत में पहुंचते ही कोर्ट परिसर की स्थिति तनावपूर्ण […]

उमेश पाल हत्याकांड मामले में चल रही सुनवाई
inkhbar News
  • Last Updated: April 13, 2023 12:42:20 IST

लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद और उसका भाई प्रयागराज कोर्ट पहुंच चुके हैं, यहां पर केस को लेकर सुनवाई शुरु हो चुकी है। दोनों आरोपी जैसे ही कोर्ट परिसर में पहुंचे वकीलों ने हंगामा करना शुरु कर दिया। अतीक और अशरफ के अदालत में पहुंचते ही कोर्ट परिसर की स्थिति तनावपूर्ण बन गई।

वकीलों पर मीडियाकर्मियों से मारपीट का आरोप

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोपी अतीक और उसके भाई अशरफ पर कोर्ट में सुनवाई चल रही है। इस सुनवाई में पुलिस अतीक को रिमांड में लेने की मांग कर रही है। इससे पहले जैसे ही अतीक कोर्ट परिसर में प्रवेश किया, वैसे ही स्थिती तनावपूर्ण बन गई। दरअसल कहा जा रहा है कि कोर्ट परिसर में वकीलों ने मीडियाकर्मियों से बदसलूकी की है। यहां पर वकीलों पर मीडियाकर्मियों से मारपीट करने का आरोप लगा है। हालात कि नाजुकता को देखते हुए कोर्ट परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल व्यवस्था की गई है।

24 फरवरी को उमेश की भी हुई हत्या

गौरतलब है कि 24 फरवरी को प्रयागराज में राजूपाल हत्याकांड के गवाह रहे उमेश पाल की हत्या कर दी गई। उमेश जब अपने घर जा रहे थे, उसी दौरान गली के बाहर कार से निकलते वक्त उनके ऊपर शूटरों ने फायरिंग कर दी थी। इस दौरान उमेश के साथ ही उनके दो गनर्स की भी मौत हो गई थी। इस हत्याकांड में उमेश की पत्नी ने अतीक, उसके भाई अशरफ सहित 9 लोगों पर केस दर्ज कराया था। प्रयागराज पुलिस इस मामले में अभी अतीक के बेटे असद सहित 5 शूटरों की तलाश कर रही है। इन सभी पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित है।