Operation Sindoor: 7 मई 2025 को भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकवाद के खिलाफ अभूतपूर्व कार्रवाई की. इस ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट करते हुए 90 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया. यह कार्रवाई 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब थी. जिसमें 26 लोगों की जान गई थी. ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की सैन्य ताकत, रणनीतिक सूझबूझ और आतंकवाद के प्रति जीरो-टॉलरेंस नीति को वैश्विक मंच पर स्थापित किया.
पहलगाम के बैसरन क्षेत्र में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी. जिसे भारतीय खुफिया एजेंसियों ने जैश-ए-मोहम्मद और पाकिस्तान की ISI से जोड़ा. इस हमले में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया. जिसमें नवविवाहित जोड़ों के पतियों को चुन-चुनकर मारा गया. इस जघन्य कृत्य ने देश में आक्रोश पैदा किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब की अपनी यात्रा रद्द कर आपात बैठक बुलाई और घोषणा की आतंकवादियों को कठोर सजा दी जाएगी. ऑपरेशन सिंदूर इसी प्रतिबद्धता का परिणाम था. जिसने आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया.
ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना ने राफेल लड़ाकू विमानों से स्कैल्प क्रूज मिसाइल, हैमर मिसाइल, ब्रह्मोस, SPICE 2000, Popeye और सुदर्शन बमों का उपयोग किया. स्कैल्प मिसाइल, 250-560 किमी की रेंज और कम-दृश्यता के साथ, रडार से बचते हुए लक्ष्यों को भेदने में सक्षम है. इसकी GPS, इन्फ्रारेड सीकर और टेरेन रेफरेंस नेविगेशन प्रणाली ने सटीक हमले सुनिश्चित किए. मुजफ्फराबाद, कोटली, बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट जैसे ठिकानों पर जैश और लश्कर के मुख्यालय तबाह हुए. जिसमें हाफिज सईद के बेटे ताल्हा सईद जैसे शीर्ष कमांडर भी मारे गए.
सूत्रों के अनुसार इस ऑपरेशन में 90 से 140 आतंकी मारे गए. जिसमें जैश के 4, लश्कर के 3 और हिज्बुल के 2 ठिकाने नष्ट हुए. पाकिस्तान में दहशत का माहौल है. मस्जिदों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की घोषणाएं की गईं. भारतीय सेना ने केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, पाकिस्तानी सैन्य सुविधाओं को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. रक्षा मंत्रालय ने कहा हमारी कार्रवाई केंद्रित, मापी गई और गैर-उग्र थी. इस ऑपरेशन ने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया कि भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा.
अटैक हो गया अटैक हो गया भागो…सामने आया वो Video जब मसूद के ठिकाने को धुंआ- धुंआ कर रहा भारत
न्याय मिल गया… ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बोली इंडियन आर्मी, पाकिस्तान में मचा कोहराम!