Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • 2024 में BJP को हराने के लिए विपक्ष का एकजुट होना जरूरी – शरद पवार

2024 में BJP को हराने के लिए विपक्ष का एकजुट होना जरूरी – शरद पवार

महाराष्ट्र। कर्नाटक में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में राज्य में किसकी सरकार बनेगी इसको लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने बड़ा बयान देते हुए। अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के जीतने की अच्छी संभावना जताई है। बता दें, कर्नाटक में इस समय बीजेपी सत्ता में हैं […]

शरद
inkhbar News
  • Last Updated: April 8, 2023 11:42:18 IST

महाराष्ट्र। कर्नाटक में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में राज्य में किसकी सरकार बनेगी इसको लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने बड़ा बयान देते हुए। अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के जीतने की अच्छी संभावना जताई है। बता दें, कर्नाटक में इस समय बीजेपी सत्ता में हैं जो मोदी के नाम पर एक बार फिर सत्ता हासिल करने का प्रयास कर रही है। वहीं कांग्रेस भी सत्ता को हासिल करने के लिए पूरा जोर लगा रही है।

क्या बोले शरद पवार

शरद पवार ने कहा कि, कर्नाटक में अगले महीने चुनाव होने वाले है। ऐसे में इस चुनाव में कांग्रेस के जीतने की संभावना बनी हुई है। मेरा आकलन है कि चुनाव दो तरह के होते हैं- केंद्र के लिए राष्ट्रीय चुनाव और राज्यों के चुनाव। ऐसे में कर्नाटक के विधानसभा चुनाव को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए। हालांकि बीजेपी अपने चुनाव अभियान में राष्ट्रीय मुद्दों को राज्य के मुद्दों से जोड़ने की कोशिश कर रही हैं।

पवार ने कहा कि, केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में बीजेपी की सरकार नहीं है, मैं जमीनी हकीकत के आधार पर बता सकता हूं कि इस बार बीजेपी का कर्नाटक में जीत पाना काफी ज्यादा मुश्किल होगा। मेरा आकलन है कि इस बार कांग्रेस जीतेगी।

विपक्ष का एकजुट होना जरूरी

वहीं अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर शरद पवार ने कहा कि, अगर विपक्ष को 2024 के चुनावों में जीतना है तो उनको एकजुट होकर लड़ने की जरूरत हैं, अन्यथा लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हरा पाना आसान नहीं होगा। पवार ने आगे कहा कि, अगर हम लोगों ने बीजेपी को नजरअंदाज किया तो विपक्ष मिलकर भी कुछ खास नहीं कर पाएगा। बता दें, शरद पवार की पार्टी एनसीपी महाराष्ट्र में कांग्रेस और शिवसेना ( उद्धव गुट) के साथ गठबंधन में थी। लेकिन एकनाथ शिंद की बगावत के बाद ये सरकार गिर गई।