Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • दिल्ली में ओवैसी के घर पर हमला, आवास पर फेंके गए पत्थर

दिल्ली में ओवैसी के घर पर हमला, आवास पर फेंके गए पत्थर

नई दिल्ली। दिल्ली के अशोका रोड पर स्थित AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के घर पर कथित रूप से हमला किया गया है। घटना पर बताया जा रहा है कि यह हमला अज्ञात लोगों के द्वारा किया गया है। जिसके बाद ओवैसी ने इसकी शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर […]

ओवैसी
inkhbar News
  • Last Updated: February 20, 2023 07:14:26 IST

नई दिल्ली। दिल्ली के अशोका रोड पर स्थित AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के घर पर कथित रूप से हमला किया गया है। घटना पर बताया जा रहा है कि यह हमला अज्ञात लोगों के द्वारा किया गया है। जिसके बाद ओवैसी ने इसकी शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। शिकायत के अनुसार ओवैसी ने रात में लौटने के बाद पाया कि शाम को उनके आवास पर पत्थर फेंके गए थे।

घटना पर ओवैसी का बयान

घटना को लेकर ओवैसी ने दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट किया कि मेरे दिल्ली आवास पर फिर से हमला हुआ है। 2014 के बाद यह चौथी घटना है।  आज रात को जब मैं जयपुर से लौटा तो मेरे घरेलू सहायक ने बताया कि बदमाशों के झुंड ने पथराव किया है, जिससे खिड़कियां टूट गई है। सबसे ज्यादा चिंताजनक बात तो यह है कि पथराव की घटना हाई सिक्योरिटी क्षेत्र में हुई है। मैंने पुलिस को शिकायत दी है और पुलिस मेरे आवास पर पहुंच गई हैं।

 

बता दें, असदुद्दीन ओवैसी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसिलमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और वह 2004 से लगातार हैदराबाद से सांसद बनते आ रहे हैं। फिलहाल घटना को लेकर दिल्ली पुलिस के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

भिवानी कांड: आरोपी मोनू मानेसर की पिस्टल होगी जब्त, गाने पर बनाया Video Viral

शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, मध्य प्रदेश में बंद होंगे शराब के सभी अहाते