7 मई 2025 की रात भारतीय सशस्त्र बलों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में जैश-ए-मोहम्मद (JeM), लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और हिज्बुल मुजाहिदीन के नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए. जिसमें 100 से अधिक आतंकी मारे गए. भारतीय वायुसेना के राफेल जेट्स ने 25 मिनट में 24 मिसाइल हमले किए. जिसमें स्कैल्प, हैमर और ब्रह्मोस मिसाइलों का इस्तेमाल हुआ. इस ऑपरेशन ने 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लिया. जिसमें 26 लोग मारे गए थे. मगर पाकिस्तान की बेशर्मी तब सामने आई. जब उसकी सेना मारे गए आतंकियों के जनाजे में शामिल हुई और आंसू बहाए. जिससे उसका आतंकवाद समर्थक चेहरा फिर बेनकाब हुआ.
पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. इस तनाव और युद्ध की संभावना को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 7 मई 2025 को देश के 244 सिविल डिफेंस जिलों में राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल का आयोजन शुरू किया. यह अभ्यास 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद पहली बार इतने बड़े पैमाने पर हो रहा है.
7 मई 2025 को भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में लश्कर-ए-तैयबा (LeT), जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और हिज्बुल मुजाहिदीन के नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए. रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) की खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू इस ऑपरेशन ने भारत के तीन कुख्यात आतंकी सरगनाओं सैयद सलाहुद्दीन, हाफिज सईद और मसूद अजहर के आतंकी नेटवर्क को भारी नुकसान पहुंचाया. इस कार्रवाई ने 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लिया. जिसमें 26 लोग मारे गए थे.
7 मई 2025 की रात जब भारत ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक कर रहा था. उसी दौरान चंडीगढ़ से मुंबई जाने वाली इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी ने देश में सनसनी मचा दी. सहार एयरपोर्ट की हॉटलाइन पर आए एक धमकी भरे कॉल में दावा किया गया कि फ्लाइट में बम रखा गया है. इस खबर से मुंबई एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई. फ्लाइट को देर रात सुरक्षित रूप से लैंड कराया गया और मुंबई पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां मामले की गहन जांच में जुट गईं.
7 मई 2025 को भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकवाद के खिलाफ अभूतपूर्व कार्रवाई की. इस ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट करते हुए 90 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया. यह कार्रवाई 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब थी. जिसमें 26 लोगों की जान गई थी. ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की सैन्य ताकत, रणनीतिक सूझबूझ और आतंकवाद के प्रति जीरो-टॉलरेंस नीति को वैश्विक मंच पर स्थापित किया.
भारत ने पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले का बदला ले लिया है. आधी रात को पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया और उन्हें तबाह कर दिया. भारत ने सूझबूझ के साथ ये कार्रवाई की है और सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है. इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की पहली प्रतिक्रिया आई है जिसमें उन्होंने कहा है कि हमें पता था, उम्मीद है कि जल्दी ही ये खत्म हो जाएगा.
भारत के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यह ऑपरेशन आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाते हुए किया गया, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के ठिकानों को ध्वस्त किया गया है। इस दौरान पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया।
पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया है। इसके तहत भारत की वायु, नौ, और थल सेना ने मिलकर पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों 24 मिसाइलें दागी हैं।
पाकिस्तान बॉर्डर पर भारत दो दिन सैन्य अभ्यास करेगा. इसके लिए दो दिन का NOTAM (Notice to Airmen) जारी किया गया है. यह चेतावनी 7 और 8 मई को प्रभावी रहेगी. नोटाम में स्पष्ट कहा गया है कि इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार के सिविल या नॉन-ऑपरेशनल एयरक्राफ्ट को उड़ान भरने की इजाजत हरिगज नहीं होगी.
भारत ने 2025 में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए जापान को पछाड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का तमगा हासिल कर लिया है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की अप्रैल 2025 की वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट के अनुसार भारत की जीडीपी 4,187.017 अरब डॉलर तक पहुंच गई है जो जापान की जीडीपी 4,186.431 अरब डॉलर से थोड़ी अधिक है.