पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं. भारत के हमले से बचाने के लिए कभी वह अमेरिका और चीन के पास गिड़गिड़ा रहा है तो कभी संयुक्त राष्ट्र में जाकर रो रहा है. मोदी सरकार ने पाकिस्तान को सबक सिखान के लिए सिंधु जल संधि स्सपेंड कर पहले वॉटर स्ट्राइक किया और अब पाकिस्तान बॉर्डर पर दो दिन सैन्य अभ्यास करने जा रहा है.
भारत ने दो दिन का NOTAM (Notice to Airmen) जारी किया है. भारतीय वायुसेना ने पश्चिमी सीमा के समीप बड़ी सैन्य गतिविधियों के मद्देनजर इसे जारी किया है. यह चेतावनी 7 और 8 मई को प्रभावी रहेगी. नोटिस में दो टूक कहा गया है कि इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार के सिविल या नॉन-ऑपरेशनल एयरक्राफ्ट को उड़ान भरने की अनुमति हरिगज नहीं होगी.
NOTAM के अनुसार, 7 मई को शाम 3:30 बजे से लेकर 8 मई की सुबह 9:30 बजे तक किसी भी प्रकार के सिविल या नॉन-ऑपरेशनल एयरक्राफ्ट को उड़ान भरने की अनुमति नहीं होगी. इस दौरान भारतीय सेना और वायुसेना महत्वपूर्ण सैन्य अभ्यास करेगी, जिसकी लोकेशन सीमा के बेहद करीब है. भारतीय वायुसेना भारत-पाकिस्तान सीमा पर रेगिस्तानी क्षेत्र में अभ्यास करेगी. इस युद्धाभ्यास मेे राफेल, मिराज 2000 और सुखोई-30 सहित सभी एडवांस्ड लड़ाकू विमान हिस्सा लेंगे.
इसी क्रम में भारत ने अपनी तैयारियों को परखने के लिए 7 मई को मॉक ड्रिल करने फैसला किया हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसके लिए राज्यों को निर्देश भेजे हैं. इस अभ्यास का उद्देश्य हवाई हमले, ड्रोन हमले और मिसाइल अटैक जैसी आपात स्थितियों से निपटने के लिए नागरिकों को जागरूक करना और प्रशासन की तत्परता को परखना है. इसके लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई है.
ये भी पढ़ें-
पहले बूंद-बूंद के लिए तरसाया और अब ला दी बाढ़, भारत के एक्शन से पाकिस्तान परेशान
जापान को पछाड़ दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत, 2028 में हासिल कर लेगा ये बड़ा मुकाम