Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • PAK vs BAN: बारिश के कारण रद्द हुआ मुकाबला, बिना जीत के बाहर हुए पाकिस्तान और बांग्लादेश

PAK vs BAN: बारिश के कारण रद्द हुआ मुकाबला, बिना जीत के बाहर हुए पाकिस्तान और बांग्लादेश

Champions Trophy 2025 PAK vs BAN: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को रावलपिंडी में मैच खेला जाना था. लेकिन यह मुकाबला बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया.

bangladesh vs pakistan
inkhbar News
  • Last Updated: February 27, 2025 16:27:37 IST

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का नौवां मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाना था, लेकिन लगातार बारिश के कारण इसे रद्द कर दिया गया। गुरुवार को होने वाले इस मैच का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था, मगर मौसम ने खेल पर पानी फेर दिया। गौरतलब है कि पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी थीं। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस बार निराशाजनक रहा, क्योंकि वे एक भी मैच जीतने में कामयाब नहीं हो सकीं। बारिश के कारण इस मुकाबले के रद्द होने से उनके सफर का अंत बिना किसी जीत के ही हुआ।

मुकाबला दोपहर 2:30 बजे शुरू होना था

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाला मुकाबला दोपहर 2:30 बजे शुरू होना था, लेकिन लगातार बारिश के चलते टॉस भी नहीं हो सका। जब मौसम में कोई सुधार नहीं हुआ, तो मैच को रद्द करना पड़ा। इस परिणाम के साथ ही पाकिस्तान के लिए टूर्नामेंट बेहद निराशाजनक साबित हुआ, क्योंकि वह एक भी मैच जीतने में नाकाम रहा।

पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान

गौरतलब है कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान है, लेकिन इस टूर्नामेंट में उसका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। पहले मुकाबले में उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, फिर भारत ने भी उसे हरा दिया। अब आखिरी ग्रुप मैच बारिश की भेंट चढ़ने से पाकिस्तान के लिए टूर्नामेंट का सफर बिना किसी जीत के समाप्त हो गया।

Read Also: बाबर का बाप है कोहली …इस अफगानी बच्चे पाकिस्तान को ऐसे भिंगो-भिंगो कर मारा रो पड़े पड़ोसी