नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी के हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। वहीं, पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार के साथ ही उसका टूर्नामेंट से बाहर होना लगभग तय हो गया है. इस मुकाबले के हीरो रहे विराट कोहली, जिन्होंने नाबाद 100 रनों की जबरदस्त शतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत तक पहुंचाया।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए। भारत ने 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 45 गेंद शेष रहते ही इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।
विराट कोहली ने एक बार फिर अपनी क्लास दिखाई और वनडे क्रिकेट में अपना 51वां शतक जमाया। वनडे फॉर्मेट में शतकों के मामले में वह पहले ही शीर्ष पर हैं। यह उनकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 82वीं सेंचुरी रही। पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में विराट ने 111 गेंदों में 100 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी संयमित बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने सिर्फ 7 चौके लगाए। इस मैच के दौरान विराट ने वनडे करियर में 14,000 रन पूरे करने की उपलब्धि भी हासिल कर ली।
चैंपियंस ट्रॉफी में यह भारत और पाकिस्तान के बीच छठा मुकाबला था। इससे पहले हुए पांच मुकाबलों में पाकिस्तान ने 3 और भारत ने 2 जीत दर्ज की थी। इस बार भारत की जीत के साथ दोनों टीमों का रिकॉर्ड 3-3 से बराबर हो गया है, जिससे इस ऐतिहासिक प्रतिद्वंद्विता का रोमांच और भी बढ़ गया है।