Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की हालत नाजुक

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की हालत नाजुक

नई दिल्ली, पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ की हालत शुक्रवार को गंभीर हो गई, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया. हालांकि एक टीवी चैनल जीएनएन का दावा है कि परवेज मुशर्रफ को दिल और अन्य बीमारियों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उन्हें दुबई में वेंटिलेटर पर […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 10, 2022 17:46:28 IST

नई दिल्ली, पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ की हालत शुक्रवार को गंभीर हो गई, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया. हालांकि एक टीवी चैनल जीएनएन का दावा है कि परवेज मुशर्रफ को दिल और अन्य बीमारियों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उन्हें दुबई में वेंटिलेटर पर रखा गया. 78 वर्षीय मुशर्रफ ने 1999 से 2008 तक पाकिस्तान पर शासन किया था, बता दें मुशर्रफ मार्च 2016 से दुबई में रह रहे हैं. हालांकि, डॉक्टर्स का कहना है कि उनका रिकवरी कर पाना मुश्किल है. उनके अंग खराब हो रहे हैं. वहीं, उनके परिवार ने उनके लिए दुआ करने को कहा है. 

मीडिया में चल रही मौत की खबर

वहीं एक टीवी चैनल जीएनएन ने दावा किया कि परवेज मुशर्रफ को दिल और अन्य बीमारियों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उन्हें दुबई में वेंटिलेटर पर रखा गया था. टीवी चैनल ने ये भी दावा किया कि बीमारी से लड़ते हुए शुक्रवार को उनका निधन हो गया, लेकिन परवेज़ मुशर्रफ के परिवार ने इन खबरों पर पूर्णविराम लगाते हुए कहा कि फ़िलहाल वे अस्पताल में हैं. परिवार ने उनके लिए दुआ करने की बात कही है.

मुशर्रफ को मिली है फांसी की सज़ा

बता दें पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को फांसी की सजा सुनाई गई है. पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार पेशावर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस वकार अहमद सेठ की अध्यक्षता में विशेष अदालत की तीन सदस्यीय पीठ ने ऐसी सजा सुनाई थी.

3 नवंबर, 2007 को देश में इमरजेंसी लगाने और और दिसंबर 2007 के मध्य तक संविधान को निलंबित करने के जुर्म में परवेज मुशर्रफ पर दिसंबर 2013 में देशद्रोह का मुकदमा भी चलाया गया था.

 

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Tags