Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • यूक्रेन को लॉन्ग रेंज मिसाइल देने पर भड़के लोग, बाइडन तीसरा विश्वयुद्ध कराकर मानेंगे

यूक्रेन को लॉन्ग रेंज मिसाइल देने पर भड़के लोग, बाइडन तीसरा विश्वयुद्ध कराकर मानेंगे

अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बिडेन ने ऐसा कदम उठाया है. जिससे रूस और यूक्रेन के बीच जंग और भड़क सकती है. बता दें करीब 2 साल से भी ज्यादा समय से जंग चल रही है.

America Russia
inkhbar News
  • Last Updated: November 20, 2024 15:23:16 IST

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद से ही अटकले लगाई जा रही हैं कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध जल्द ही रुक सकता है. बता दें कि दोनों देशों के बीच करीब 2 साल से भी ज्यादा समय से जंग चल रही है. हालांकि, शांति की कयासों के बीच, अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बिडेन ने ऐसा कदम उठाया है. जिससे रूस और यूक्रेन के बीच जंग और भड़क सकती है. जो बाइडेन ने यूक्रेन को अमेरिका के द्वारा दी गई लंबी दूरी की मिसाइलों को रूस के खिलाफ इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी है. अब सवाल उठता है कि क्या जो बाइडेन तीसरा विश्वयुद्ध छेड़ना चाहते है. इन सबके बीच ITV ने एक सर्वे किया है, जिसमें लोगों ने अपनी-अपनी राय दी है.

1- बाइडेन का यूक्रेन को लॉन्ग रेंज मिसाइल के इस्तेमाल की इजाजत देना सही है ?

 

सही है- 14%

ठीक नहीं- 46%

कह नहीं सकते- 39%

युद्ध और भड़केगा- 1%

 

2- क्या बाइडेन के इस फैसले से परमाणु युद्ध का खतरा बढ़ जाएगा ?

 

हां- 89%

नहीं- 10%

3- क्या बाइडेन ने अपने फैसले से ट्रंप को फंसाने की चाल चली है ?

हां- 70%

नहीं- 15%

कह नहीं सकते- 15%

4– ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को रुकवाने का भरोसा दिया था, क्या आपको लगता है ये हो पाएगा ?

हां- 64%

नहीं- 32%

कह नहीं सकते- 4%

 

5- क्या बाइडेन के फैसले ने पूरी दुनिया को परमाणु युद्ध के संकट में डाल दिया है ?

 

हां- 85%

नहीं- 11%

कह नहीं सकते- 4%

ये भी पढ़े: जनता पिस रही है… दिल्ली में प्रदूषण पर भड़के लोग, iTV सर्वे में BJP-AAP दोनों को लताड़ा!