Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • अमेरिका से मिस्र के लिए रवाना हुए PM Modi, भारतीय समुदाय को करेंगे संबोधित

अमेरिका से मिस्र के लिए रवाना हुए PM Modi, भारतीय समुदाय को करेंगे संबोधित

नई दिल्ली: पीएम मोदी संयुक्त राज्य अमेरिका में अपनी पहली राजकीय यात्रा के समापन के बाद अब मिस्र के काहिरा के लिए रवाना हो चुके हैं. प्रधानमंत्री मोदी मिस्र में 2 दिन रहेंगे. मिस्र पहुंचने पर पीएम मोदी वहां के नेताओं और भारतीय प्रवासियों के साथ कई कार्यक्रमों में हिस्सा भी लेंगे. साथ ही ऐतिहासिक […]

PM Modi leaves for Egypt from America
inkhbar News
  • Last Updated: June 24, 2023 08:58:04 IST

नई दिल्ली: पीएम मोदी संयुक्त राज्य अमेरिका में अपनी पहली राजकीय यात्रा के समापन के बाद अब मिस्र के काहिरा के लिए रवाना हो चुके हैं. प्रधानमंत्री मोदी मिस्र में 2 दिन रहेंगे. मिस्र पहुंचने पर पीएम मोदी वहां के नेताओं और भारतीय प्रवासियों के साथ कई कार्यक्रमों में हिस्सा भी लेंगे. साथ ही ऐतिहासिक अल-हकीम मस्जिद में पीएम मोदी करीब आधा घंटा बिताएंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी अपने पहले मिस्र दौरे के दौरान उन भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए हेलियोपोलिस वॉर ग्रेव कब्रिस्तान भी पहुंचेंगे, जिन्होंने लड़ाई कर सर्वोच्च बलिदान दिया था.

गणतंत्र दिवस पर भारत के अतिथि थे अब्देल फतह अल-सिसी

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के निमंत्रण पर मिस्र का दौरा कर रहे हैं. जो इस साल 2023 जनवरी में गणतंत्र दिवस पर भारत के मुख्य अतिथि थे. यह यात्रा महत्वपूर्ण है क्योंकि मिस्र पारंपरिक तौर पर अफ्रीकी महाद्वीप में भारत के सबसे महत्वपूर्ण व्यापारिक भागीदारों में से एक रहा है.

अमेरिका से रवाना होने के बाद पीएम मोदी ने किया ट्वीट

अमेरिका से रवाना होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बताया कि एक बेहद ही विशेष यूएसए यात्रा का समापन, जहां मुझे भारत-अमेरिका की मित्रता को गति देने के उद्देश्य से कई कार्यक्रमों और बातचीत में हिस्सा लेने का मौका मिला. वहीं मिस्र के लिए रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने वाशिंगटन डीसी में रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग में भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत की और साथ ही अपने विदाई भाषण में इस मुलाकात की तुलना मीठे पकवान से की.