Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • PM Modi France visit: तीन दिवसीय फ्रांस और यूएई दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, बैस्टिल डे परेड में होंगे मुख्य अतिथि

PM Modi France visit: तीन दिवसीय फ्रांस और यूएई दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, बैस्टिल डे परेड में होंगे मुख्य अतिथि

PM Modi France visit, Inkhabar। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात की तीन दिवसीय यात्रा के लिए रवाना होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री 14 जुलाई को फ्रांस में होने वाली बैसटिल डे परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। बता दें, इस परेड में भारतीय सशस्त्र बलों की एक टुकड़ी भी […]

PM Modi France visit: तीन दिवसीय फ्रांस और यूएई दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, बैस्टिल डे परेड में होंगे मुख्य अतिथि
inkhbar News
  • Last Updated: July 12, 2023 14:38:53 IST

PM Modi France visit, Inkhabar। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात की तीन दिवसीय यात्रा के लिए रवाना होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री 14 जुलाई को फ्रांस में होने वाली बैसटिल डे परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। बता दें, इस परेड में भारतीय सशस्त्र बलों की एक टुकड़ी भी भाग ले रही है। पीएम मोदी का फ्रांस दौरा दोनों के देशों के बीच आर्थिक और रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के अलावा यूरोपीय संघ से रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

भारतीय प्रवासियों से करेंगे मुलाकात

यात्रा के दौरान पीएम मोदी फ्रांस की सीनेट और नेशनल असेंबली के अध्यक्षों से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा पीएम फ्रांस में रह रहे भारतीय प्रवासियों, फ्रांसीसी कंपनियों के सीईओ से भी मिलेंगे। इस वर्ष भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ है, जिसके चलते भी इस यात्रा को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसके बाद पीएम मोदी 15 जुलाई को अबू धाबी भी जाएंगे। इस दौरान पीएम यूएई के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात करेंगे।

फ्रांस से राफेल खरीदेगा भारत

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के इस दौरे में 90 हजार करोड़ रुपए के रक्षा सौदे पर भी सहमति बन सकती है।  भारत लंबे समय से फ्रांस से 26 राफेल-एम फाइटर जेट के अलावा तीन स्कॉर्पीन पनडुब्बियां, 22 सिंगल सीटेड और  चार डबल सीटेड ट्रेनल विमान खरीदना चाहता है। उम्मीद लगाई जा रही है इस दौरे पर दोनों देशों के बीच इस रक्षा सौदे को लेकर सहमति बन सकती है।