Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • बांदीपुर और मुदुमलाई टाइगर रिजर्व देखने निकले PM मोदी, सामने आया नया लुक

बांदीपुर और मुदुमलाई टाइगर रिजर्व देखने निकले PM मोदी, सामने आया नया लुक

नई दिल्ली। Project Tiger के 50 साल पूरे होने पर PM मोदी आज कर्नाटक के बांदीपुर और मुदुमलाई टाइगर रिजर्व का दौरा करने जा रहे है। इस दौरान वे बांदीपुर टाइगर रिजर्व में सफारी यात्रा भी करेंगे। इसी के साथ वे आज देश में बाघों की जनसंख्या के आंकड़े भी जारी करेंगे। PM मोदी अपने […]

PM
inkhbar News
  • Last Updated: April 9, 2023 09:11:03 IST

नई दिल्ली। Project Tiger के 50 साल पूरे होने पर PM मोदी आज कर्नाटक के बांदीपुर और मुदुमलाई टाइगर रिजर्व का दौरा करने जा रहे है। इस दौरान वे बांदीपुर टाइगर रिजर्व में सफारी यात्रा भी करेंगे। इसी के साथ वे आज देश में बाघों की जनसंख्या के आंकड़े भी जारी करेंगे। PM मोदी अपने इस दौरे में हालि ही में जारी की गई बाघ जनगणना रिपोर्ट के अलावा बाघ संरक्षण के लिए सरकार के विजन को भी जारी करेंगे और इस घटना के उपलक्ष्य में एक सिक्का भी जारी किया जाएगा। इस मौके पर पीएम मैसूरु और चामराजनगर जिलों में आयोजित होने वाली तीन दिवसीय मेगा इवेंट की शुरुआत भी करेंगे।

PM नए लुक में आए नजर

लेकिन दौरे पर रवाना होने से पहले ही PM मोदी का नया लुक काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। बता दें, PM मोदी ने अपने ट्वीटर हैंडल में एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह खाकी रंग की पेंट के साथ ही प्रिंटेड टी शर्ट में नजर आ रहे है। वहीं उन्होंने काले रंग की टोपी और काले रंग के जूते भी पहने हुए हैं। इसके अलावा PM ने हाथ में हाफ जैकेट भी लिया हुआ है।

1973 में प्रोजेक्ट की हुई शुरुआत

देश में बाघों को बचाने के लिए 1973 में प्रोजेक्ट टाइगर शुरू किया गया था। इस प्रोजेक्ट के तहत पहले साल में ही 9 बाघ अभ्यारण्य को बनाया गया था। लेकिन समय के साथ बाघ परियोजना का दायरा काफी ज्यादा बढ़ गया है। आपको बता दें, बाघ को अभी भी लुप्तप्राय के रूप में वर्गीकृत किया गया है। बाघों की आबादी में 93 फीसदी तक की कमी आई हैं। वहीं बाघों की आबादी के घटने का मुख्य कारण अवैध शिकार के अलावा बाघों के रहने के लिए आवास की कमी को बताया जाता है।