Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • आज बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, तीन घंटे का सफर होगा महज 75 मिनट में

आज बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, तीन घंटे का सफर होगा महज 75 मिनट में

नई दिल्ली। पीएम मोदी आज कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे, इस दौरान वह बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे देश को समर्पित करेंगे। 118 किलोमीटर लंबे बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे 10 लेन का बना हुआ है। इसे बनाने की लागत 8480 करोड़ रुपए आई है। यह एक्सप्रेसवे बेंगलुरु और मैसूर के बीच की यात्रा को 3 घंटे से घटाकर लगभग 75 […]

मोदी
inkhbar News
  • Last Updated: March 12, 2023 07:23:12 IST

नई दिल्ली। पीएम मोदी आज कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे, इस दौरान वह बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे देश को समर्पित करेंगे। 118 किलोमीटर लंबे बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे 10 लेन का बना हुआ है। इसे बनाने की लागत 8480 करोड़ रुपए आई है। यह एक्सप्रेसवे बेंगलुरु और मैसूर के बीच की यात्रा को 3 घंटे से घटाकर लगभग 75 मिनट कर देगा। इसके अलावा पीएम मोदी कर्नाटक में लगभग 16 हजार करोड़ रुपए की अन्य विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।

बेंगुलुरु- मैसूर एक्सप्रेसवे महत्वपूर्ण संपर्क परियोजना

इससे पहले पीएम मोदी ने शुक्रवार को बेंगुलुरु- मैसूर एक्सप्रेसवे को एक महत्वपूर्ण संपर्क परियोजना बताया, उन्होंने कहा कि यह एक्सप्रेसवे कर्नाटक के विकास पथ को नया आयाम देगी। यह परियोजना क्षेत्र में सामाजिक- आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा। पीएम मोदी ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के एक ट्वीट को टैग कर कहा कि बेंगलुरु- मैसूरु एक्सप्रेसवे एनएच- 275 का एक  हिस्सा है। इसके तहत चार रेल ओवरब्रिज, नौ बड़े और 40 छोटे पुलों और 89 अंडरपास और ओवरपास का निर्माण किया गया है।
इसका उद्देश्य श्रीरंगपटना, कूर्ग, ऊटी और केरल जैेसे क्षेत्रों में कनेक्टिवटी को बढ़ाना है, जिससे इन क्षेत्रों में पर्यटन की क्षमता में वृद्धि होगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री यात्रियों को सुविधाजनक और आधुनिक सुविधाएं देने के लिए पुनर्विकसित होसपेटे जंक्शन भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

हुबली- धारवाड़ में करेंगे योजनाओं का उद्घाटन

पीएम मोदी कर्नाटक दौरे के दौरान दोपहर करीब 12 बजे मांड्या में प्रमुख सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। लगभग 3 बजकर 15 मिनट पर पीएम हुबली- धारवाड़ में विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। मोदी मैसूरु- खुशालनगर चार लेन राजमार्ग की आधारशिला भी रखेंगे। 92 किलोमीटर की इस परियोजना को करीब 4,130 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया जाएगा। इस परियोजना से बेंगलुरु के साथ कुशलनगर की कनेक्टिविटी बढ़ेगी और यात्रा का समय पांच घंटे से घटकर सिर्फ 2.5 घंटे रह जाएगा।